LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 861
जागरण संवाददाता, मेरठ। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी को शुरू हो रही है। इसमें कक्षा 12वीं केमिस्ट्री की परीक्षा 28 फरवरी को होगी। इस पेपर की तैयारी के लिए विद्यार्थियों के पास 45 दिन शेष है। फिजिक्स की ही तरह केमिस्ट्री भी ऐसा विषय है जो विज्ञान वर्ग के दोनों कांबिनेशन के विद्यार्थी पढ़ते हैं। पीसीएम या पीसीबी, दाेनों ही वर्ग के छात्रों के लिए केमिस्ट्री विषय में अच्छे अंक जरूरी होते हैं।
यहां से डाउनलोड करें सीबीएसई का कक्षा 12 केमिस्ट्री का मॉडल पेपर
Model paper Chemistry.pdf
दयावती मोदी एकेडमी के केमिस्ट्री शिक्षक डा. दीपेंदर हिंदू के अनुसार केमिस्ट्री में थ्योरी को एनसीईआरटी किताबों से पढ़कर शार्ट नोट बना लें। ज्यादातर सवाल सीधे किताबों से ही पूछे जाते है, इसलिए ऐसा करना परीक्षार्थियों के लिए बेहद जरूरी हैं। न्यूमेरिकल के लिए प्रत्येक यूनिट के अनुसार फार्मूला लिखकर अभ्यास करें और चार्ट बनाकर बार-बार रिवाइज करें। न्यूमेरिकल को हल यानी साल्व करने के बाद यूनिट के साथ आंसर स्टेटमेंट लिखें। इससे परीक्षक पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। डी-ब्लाक एलिमेंट्स और बायोमोलिक्यूलस यूनिट के सरल नोट्स बनाकर याद करें।
कल देखें सीबीएसई कक्षा 12वीं आयोलाजी का माडल पेपर व आंसर।
|
|