प्रतीकात्मक चित्र
संवाद सूत्र, डिडौली। तीन महीना पहले मिस्ड काल से शुरु हुआ प्रेम प्रसंग का सिलसिला शादी के बंधन तक पहुंच गया। प्रेमी के बुलाने पर युवती घर से चली गई। स्वजन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे प्रेमी के घर से बरामद कर लिया। परंतु युवती ने अदालत में प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई, कहा कि हमने शादी कर ली है। लिहाजा अदालत ने उसे प्रेमी के साथ भेज दिया है।
यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले किसान की की 23 वर्षीय बेटी के मोबाइल पर अक्तूबर 2025 एक नंबर से मिस्ड काल आई थी। उस नंबर पर युवती लगातार बात करने लगी। यह नंबर बदायूं जनपद के थाना फैजगंज बेहटा के गांव अल्हेपुर खुर्द निवासी ट्रक चालक बब्लू का था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
बब्लू ने प्रेमिका को घर से अपने पास आने के लिए कहा तो वह चार जनवरी को मामा के घर जाने की बात कह कर घर से निकल गई। स्वजन ने पता किया तो वह मामा के घर नहीं पहुंची थी। लिहाजा उसकी खोजबीन शुरू कर दी। सात जनवरी को भाई ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी थी। अब पुलिस ने जांच की तो युवती की लोकेशन बदायूं में मिली।
सोमवार को डिडौली पुलिस बदायूं पहुंची तथा युवती तथा उसके प्रेमी बब्लू को ले आई। पता चला कि दोनों शादी कर चुके हैं। मंगलवार को पुलिस ने युवती को अदालत में पेश किया था। जहां युवती ने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर युवती को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- नपेंगे घोटालेबाज: अमरोहा कोऑपरेटिव स्कैम की फाइनल रिपोर्ट तैयार, इन कर्मचारियों पर लटकी तलवार |
|