वायरल वीडियो की फोटो
जागरण संवाददाता, चंदौसी। नगर पालिका में कार्यरत लेखा लिपिक ने ठेकेदार के साथ मारपीट की है। आरोप है कि लेखा लिपिक लगातार ठेकेदार पर कमीशन का दवाब बना रहा था और न देने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया है। प्रकरण में ठेकेदार ने लिखित रूप से शिकायत ईओ को देते हुए जांच कर विभागीय कार्रवाई की मांग उठाई है।
उधर, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें बाबू ठेकेदार को थप्पड़ मारते और फिर ईंट उठाकर हमला करने का प्रयास करते हुए नजर आ रहा है। बदायूं के सिविल लाइंस निवासी प्रथम गुप्ता स्थानीय नगर पालिका के ठेकेदार हैं। इस समय पर पालिका पर उनका चार लाख रुपये पुराना भुगतान और वाहनों की सप्लाई के संबंध में वह मंगलवार की दोपहर में पालिका पहुंचे थे।
आरोप है कि पालिका में कार्यरत लेखा लिपिक प्रभाकर गुप्ता उनके पास में पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए कमीशन की मांग करने लगे। ठेकेदार व अन्य लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया मगर, वह नहीं माने। लगातार कमीशन का दवाब बनाने में ठेकेदार ने देने से मना किया तो वह आग बबूला हो गए। पहले बाबू ने ठेकेदार का गिरेबान पकड़ते हुए धक्का दिया, फिर थप्पड़ जड़ दिया।
इतना ही नहीं विरोध होने पर जमीन से ईंट उठाकर हमला करने का प्रयास भी किया गया। यह पूरा घटनाक्रम पालिका दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हुआ है। उधर, काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने पर हंगामे की स्थिति बन गई। अधिशासी अधिकारी धर्मराज राम भी मौके पर गए और उन्होंने प्रकरण को समझा। बाद में ठेकेदार ने बाबू के खिलाफ लिखित शिकायत ईओ को देते हुए विभागीय कार्रवाई की मांग उठाई है।
मारपीट के बाद दफ्तर में ताला जड़कर गायब हो गया बाबू
इस प्रकरण के बाद में बाबू अपने दफ्तर का ताला लगाकर फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर ठेकेदार के साथ-साथ कुछ सभासद भी मौके पर पहुंच गए थे। जो, दबी जुबां से बाबू के पहले कारनामे भी बता रहे थे। उधर, प्रकरण के संबंध में बाबू से संपर्क करने का प्रयास किया मगर, उन्होंने काल रिसीव नहीं की।
बाबू के द्वारा कमीशन मांगने का दवाब डाला जा रहा था। मना करने पर उन्होंने हाथापाई की है। मंगलवार को मैं बाबू से मिलने नहीं गया, सिर्फ ईओ से बातचीत करनी थी। लेकिन, बाबू ने पालिका परिसर में ही इस घटना को अंजाम दिया है। मेरी तरफ से लिखित रूप में शिकायत ईओ को दी गई है।
- प्रथम गुप्ता, ठेकेदार।
मामला संज्ञान में आया है। ठेकेदार की तरफ से लिखित शिकायत भी मिली है। पालिका में लगे कैमरे चेक करवाए जा रहे हैं। प्रकरण की जांच कराई जाएगी। दोषी मिलने पर सख्त कार्रवाई भी होगी।
- धर्मराज राम, ईओ, चंदौसी।
यह भी पढ़ें- संभल में हड़कंप: तालाब की 5 बीघा जमीन निगल गए 26 मकान! छतों पर पुलिस और आसमान में ड्रोन देख कांपे लोग |
|