search

अर्की अग्निकांड: दूसरे दिन भी जारी रहा राहत बचाव अभियान, मंगलवार को 7 शवों के अवशेष बरामद; NDRF ने संभाली कमान

cy520520 Yesterday 21:57 views 542
  

मंगलवार को 7 शवों के अवशेष बरामद (फाइल फोटो)



जागरण संवाददाता, सोलन। अर्की के पुराने बस स्टैंड के पास बीते रविवार को हुए भीषण अग्निकांड के दूसरे दिन भी राहत एवं बचाव कार्य तेजी के साथ जारी रहा।

जली हुई चार मंजिला इमारत के मलबे में दबे संभावित पीड़ितों की तलाश के दौरान मंगलवार को एनडीआरएफ ने सात अलग-अलग अवशेषों को खोज निकाला है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सात लोगों के शरीर के अवशेष हैं।
लापता सभी लोगों की मौत?

माना जा रहा है कि लापता सभी लोगों की मौत हो चुकी है और अधिकतर लोगों के शरीर के हिस्से मलबे से मिल गए हैं। हालांकि, अब भी एनडीआरएफ व अन्य टीमें जांच में जुटी हुई हैं, ताकि शरीर के शेष रहे हुए हिस्सों को भी बाहर निकाला जा सके।

इसके लिए डॉग स्क्वायड की भी पूरी मदद ली जा रही है। मिट्टी से निकाले जा रहे मानव शरीर के अवशेषों को जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भेजा जा रहा है, ताकि उनकी पहचान की जा सके।
मलबा हटाने का काम जारी

बता दें, मंगलवार को घटना की गंभीरता को देखते हुए सुबह ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और रेस्क्यू अभियान की कमान संभाल ली थी। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, होमगार्ड्स और स्थानीय प्रशासन के संयुक्त प्रयास से मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया गया।

इस दौरान जेसीबी मशीनों और आधुनिक उपकरणों की सहायता ली गई और शाम तक अधिकतर लोगों के शरीर के अवशेष ढूंढ लिए गए।
मंगलवार को मिले 7 लोगों के अवशेष

प्रशासन के अनुसार, मलबे में लापता सात लोगों के शरीर के अवशेष मंगलवार को निकाले गए हैं। अग्निकांड के बाद पूरे अर्की बाजार क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है। मौके पर उपस्थित एसडीएम अर्की निशांत तोमर ने बताया कि आग से इमारत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। मलबा हटाने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जब तक पूरा मलबा नहीं हटाया जाता, तब तक वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाएगी। एहतियातन अग्निकांड से सटी हुई एक अन्य इमारत को भी असुरक्षित घोषित कर दिया गया है और आसपास के क्षेत्र को खाली करवा लिया गया है।
लापरवाही न बरतने के निर्देश

इस दौरान एसपी सोलन गौरव सिंह भी विशेष रूप से घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और राहतकर्मियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।

प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों की पहचान कर उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। साथ ही अग्निकांड के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मी मौजूद

घटनास्थल से मानव शरीर के कुछ छोटे अवशेष भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए परीक्षण हेतु एफएसएल भेजा जा रहा है। इसके अलावा मौके से कुछ गैस सिलेंडर भी बरामद किए गए हैं। इस संबंध में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत संबंधित भवन अथवा दुकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मौके पर एसडीआरएफ के 10 राहत बचाव कर्मी, एनडीआरएफ के 33 कर्मी प्रशिक्षित खोजी कुत्तों के साथ, होमगार्ड्स के 34 कर्मी और 35 पुलिस कर्मचारी मौके पर तैनात हैं।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147360

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com