यूपी गेट पर दिल्ली आप विधायक वीर सिंह धिंगान को रोकती पुलिस। सौ. पुलिस
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। दिल्ली से मेरठ जा रहे दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक वीर सिंह धींगान को पुलिस ने यूपी गेट पर रोक लिया। इस पर उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।
मेरठ सरधना जाने की सूचना पर पुलिस ने की थी धेराबंदी
काफी देर तक चली कहासुनी के बाद पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया। उनके आने की सूचना पर यूपी गेट पर पुलिसबल की तैनाती की गई थी। बता दें कि मेरठ के सरधना स्थित कपसाड़ गांव में एक दलित महिला की गला रेत कर हत्या के बाद बेटी के अपहरण मामले में दल्ली सीमापुरी से आप विधायक वीर सिंह धींगान के मेरठ जाने की सूचना पुलिस को मिली थी।
इस पर पुलिस ने यूपी गेट समेत अन्य बार्डरों पर फोर्स की तैनाती की। पुलिस ने विधायक के काफिले को यूपी गेट पर रोक लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद एसीपी इंदिरापुरम अभिषेेक श्रीवास्तव ने उन्हें समझाया लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद विधायक व पुलिस के बीच गर्मागर्मी भी हुई लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया। |
|