search
 Forgot password?
 Register now
search

नूरपुरबेदी: पीर बाबा जिंदा शहीद सोसाइटी में 3.5 करोड़ के घोटाले का सनसनीखेज खुलासा, विधायक ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

cy520520 2025-9-25 17:56:27 views 1243
  पीर बाबा जिंदा शहीद सोसायटी की जमा राशि में 3.5 करोड़ का घोटाला (फोटो: जागरण)





संवाद सहयोगी, रूपनगर। लंबे समय से जिला प्रशासन के प्रबंधन में चल रही पीर बाबा जिंदा शहीद सोसाइटी के बैंक खाते में जमा की गई चढ़ावे की राशि और बैंक द्वारा जारी की गई रसीदों का मौजूदा समिति द्वारा मिलान करने के बाद बड़ा घोटाला सामने आया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस संबंधी विधायक एडवोकेट दिनेश चड्ढा ने समिति के सदस्यों की मौजूदगी में अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की। उन्होंने बताया कि पवित्र दरबार पर नूरपुरबेदी ही नहीं बल्कि अन्य जिलों और विभिन्न राज्यों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में नतमस्तक होने आते हैं। इस कारण यहां हमेशा भारी मात्रा में चढ़ावा प्राप्त होता है।

lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,news,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,aided school teachers,teachers financial crisis,teachers regularization demand,Uttar Pradesh education,secondary school teachers,teachers salary issue, लखनऊ की खबर, यूपी की खबर, यूपी के शिक्षक, शिक्षकों पर आर्थिक संकट,Uttar Pradesh news

लेकिन बीते समय में अधिकारियों और पुरानी समितियों की लापरवाही के चलते कभी भी चढ़ावे की गिनती के लिए सख्त नियम नहीं बनाए गए। इसी कारण पहले भी एक अधिकारी द्वारा गिनती के दौरान पैसे चोरी करने का मामला सामने आ चुका है।अब मौजूदा समिति ने 2018 से 2025 तक की बैंक रसीदों और खाते में जमा राशि का मिलान किया तो लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया।

चढ़ावे की गिनती सरकारी अधिकारियों और समिति सदस्यों की मौजूदगी में की जाती है। गिनती पूरी होने के बाद पूरी राशि बैंक खाते में जमा होती है और बैंक की ओर से रसीद जारी की जाती है। लेकिन जब 2018 से अब तक की रसीदों और जमा राशि का मिलान किया गया तो यह बड़ा फर्क सामने आया।



विधायक चड्ढा ने बताया कि इस मामले में उन्होंने तीन दिन पहले ही बैंक अधिकारियों को बुलाकर जांच करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद बैंक अधिकारियों और समिति सदस्यों की बैठक में भी यही अंतर सामने आया। उन्होंने कहा कि यह मामला जिला डिप्टी कमिश्नर के ध्यान में भी लाया गया है और इसकी उच्च स्तरीय जांच होगी। कसूरवार बख्शे नहीं जाएंगे और जो राशि बैंक खाते में जमा नहीं हुई, उसे हर हाल में वापस सोसाइटी के खाते में लाया जाएगा। लोगों के दान का पैसा लोगों के भलाई के लिए ही इस्तेमाल होना चाहिए।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com