search

Darbhanga Airport Flight Updates : शेड्यूल से बाहर रही मुंबई से दरभंगा आनेवाली अकासा की फ्लाइट

deltin33 1 hour(s) ago views 51
  

यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।  



संवाद सहयोगी, दरभंगा । मुंबई से दरभंगा आनेवाली अकासा एयर की फ्लाइट इस बार शेड्यूल से बाहर रही, जिससे यात्रियों को हल्की परेशानियों का सामना करना पड़ा। निर्धारित समय पर उड़ान की उम्मीद रखने वाले यात्रियों के लिए यह विलंब एक अप्रत्याशित मोड़ बन गया। हालांकि, दरभंगा एयरपोर्ट पर अन्य विमानों का संचालन सामान्य रहा, लेकिन अकासा फ्लाइट की अनियमितता ने यात्रियों की निगाहों को एक बार फिर से एयरलाइन की समयपालन क्षमता की ओर मोड़ दिया।
दिल्ली से आनेवाली अकासा और इंडिगो की फ्लाइट विलंब

मुंबई से दरभंगा आने-जाने वाली अकासा की एक जोड़ी फ्लाइट शेड्यूल से बाहर रही। वहीं दिल्ली से आनेवाली अकासा और इंडिगो की फ्लाइट का विलंब से परिचालन किया गया। इससे आने जाने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ी। दरभंगा एयरपोर्ट से बुधवार को 14 विमानों का आवागमन हुआ।

जानकारी के अनुसार, मुंबई से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 334 निर्धारित समय 12 बजे से चार मिनट पहले पहुंच गई। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली अकासा की फ्लाइट क्यूपी 1405 निर्धारित समय 10:50 से एक घंटा चार मिनट विलंब से 11:54 में पहुंची।

कोलकाता से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई7234 निर्धारित समय 12:20 से 10 मिनट विलंब से 12:30 में पहुंची। मुंबई से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई628 निर्धारित समय 12:45 से दो मिनट विलंब से 12:47 में पहुंची।
हैदराबाद से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई537 निर्धारित समय 2:05 से छह मिनट पहले पहुंच गई। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 495 निर्धारित समय 2:10 से 37 मिनट पहले पहुंच गई। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई360 निर्धारित समय 3:10 से एक घंटा पंद्रह मिनट विलंब से 4:25 में पहुंची।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461593

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com