राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मेट्रो स्टेशन से उतरकर यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में होने वाली परेशानी शीघ्र दूर होने की उम्मीद है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने यात्रियों को गंतव्य तक पर्यावरण अनुकूल और सुविधाजनक कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए सहकार टैक्सी कोआपरेटिव लिमिटेड (एसटीसीएल) के साथ समझौता किया है।
प्रथम चरण में एनसीआर के 10 चयनित मेट्रो स्टेशनों से बाइक टैक्सी, ऑटो-रिक्शा और कैब सेवा उपलब्ध होंगी। इससे पहले पायलट चरण में 31 जनवरी तक मिलेनियम सिटी सेंटर और बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशनों पर बाइक टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी। यात्रियों की प्रतिक्रिया, परिचालन व्यवहार्यता और सेवा की गुणवत्ता का आकलन करने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
एसटीसीएल का भारत टैक्सी एप को डीएमआरसी के सारथी एप से जोड़ा जाएगा। इससे यात्री एक ही प्लेटफार्म पर मेट्रो यात्रा और मेट्रो स्टेशन से गंतव्य तक पहुंचने के लिए बुकिंग कर सकेंगे। उन्हें अनुमानित किराया का भी पता चल सकेगा। इससे पारदर्शिता बढ़ने के साथ ही प्रतीक्षा समय कम होगा।
किराया बाजार के मुकाबले प्रतिस्पर्धी रहेगा। पीक आवर में मांग के अनुसार किराया लागू होगा, लेकिन पीक-टाइम सरचार्ज पर सीमा तय की गई है ताकि सेवा सस्ती बनी रहे। मेट्रो स्टेशनों पर उचित साइनेज लगाए जाएंगे, जिनमें सेवाओं की उपलब्धता, बुकिंग विकल्प और स्थान की जानकारी मिल सके।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में मेट्रो के आगे छलांग लगाकर युवक ने दी जान, घटना से स्टेशन पर फैली दहशत
यह भी पढ़ें- Delhi Metro की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल चोरी, 25 किमी की रफ्तार से चल रही ट्रेनें
यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो के चार स्टेशनों का नामकरण गुरुद्वारों के नाम पर हो, CM रेखा गुप्ता को पूर्व सांसद की चिट्ठी |
|