LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 892
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत चुनाव आयोग ने अब 18 जनवरी को मिशन मोड में मतदाता सूची पढ़ने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गुरुवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) के साथ वर्चुअल बैठक में कहा कि अनिवार्य रूप से बीएलओ मतदाताओं को दिन में 11 बजे से शाम चार बजे तक बूथ पर जरूर मिलें। इस दौरान ड्राफ्ट मतदाता सूची के साथ ही अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत व डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची भी वहां रहेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी बूथों पर बीएलओ समय से पहले उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी बूथों पर दावा-आपत्ति से जुड़े फार्म-6, फार्म-7 और फार्म-8 पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहें।
इससे पात्र नागरिक बूथ पर ही नाम जोड़ने, संशोधन या काटने से संबंधित आवेदन कर सकेंगे। कार्यक्रम की निगरानी के लिए संबंधित विधान सभा क्षेत्रों में ईआरओ को निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और इंटरनेट मीडिया के प्रभावी उपयोग किया जाए।
पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि डिफाल्ट प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और शिकायतकर्ताओं को तथ्यपरक व स्पष्ट जवाब दिया जाए।
लंबित फार्म-6 आवेदनों और बीएलओ असाइन न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और इन्हें तत्काल प्रोसेस कर निस्तारित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ‘बुक ए काल विद बीएलओ’ से जुड़े प्रकरणों को 48 घंटे के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
मतदाता बनने के लिए 24 घंटे में 55 हजार आवेदन
प्रदेश में 24 घंटे में 55,007 लोगों ने मतदाता बनने को फार्म-6 भरा है। वहीं राजनीतिक दलों की ओर से 385 फार्म भरवाए गए हैं। छह जनवरी को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने के बाद से 3.43 लाख लोगों ने मतदाता बनने के लिए फार्म-6 भरा है। दलों के बीएलए ने 8442 फार्म भरवाए हैं। इसके अलावा 4656 आवेदन सूची से नाम कटवाने को भरे गए हैं।
यह भी पढ़ें- SIR in UP : ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में सामने आने लगी खामियां, लखीमपुर खीरी में दर्ज बेतुके मकान नंबरों पर UP CEO सख्त |
|