बोड़रा खदान: रोजगार न मिलने से जीवन दाव पर लगा जीविका चला रहे लोग : सुभाष
संवाद सहयोग, जागरण, कुल्टी : बीसीसीएल एरिया बारह में कार्यरत जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव सह केंद्रीय महामंत्री सुभाष सिंह ने बुधवार को बोडरा खदान में हुई दुर्घटना का जिम्मेदार दामागोड़िया प्रबंधन को बताया है। उन्होंने कहा कि एरिया बारह क्षेत्र के भारत कोकिग कोल लिमिटेड की दामागोडिया कोलियरी तथा दहीबाड़ी कोलियरी में उत्पादन महीनों से बंद है, कोलियरी चालू होने की औपचारिकता बस है। विशेषकर दामागोडिया कोलियरी क्षेत्र में उच्च किस्म के कोकिंग कोयले का बड़ा भंडार है। नीचे से लेकर ऊपर तक प्रबंधन में बैठे लोगों को कैसे उत्पादन हो इसकी कोई चिंता नहीं है। पहले कोलियरी चालू रहने से हजारों स्थानीय लोगों को लोडिंग अनलोडिंग में रोजगार मिलता था। रोजगार सब खत्म है लोग जीवन को दाव में लगाकर कोयला निकाल कर बेचकर अपनी जीविका चलाने को मजबूर हैं। |
|