search

Bank Holiday: क्या आज बैंक बंद हैं, चेक करें गुरुवार 15 जनवरी को आपके शहर में बैंक बंद या हैं खुले

Chikheang 7 hour(s) ago views 683
  

Bank Holiday: क्या आज बैंक बंद हैं, चेक करें गुरुवार 15 जनवरी को आपके शहर में बैंक बंद या हैं खुले



नई दिल्ली। Today Bank Holiday: जनवरी में भारतीय फसल त्योहारों का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसकी शुरुआत 13 जनवरी को लोहड़ी और 14 जनवरी को मकर संक्रांति से हुई।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, देश के कई राज्यों में 14 जनवरी को बैंक बंद थे। वहीं, आज यानी 15 जनवरी को लेकर भी बहुत से लोगों के मन में कन्फ्यूजन है कि बैंक बंद हैं या खुले (Is Today Bank Close)।

जनवरी में बैंक छुट्टियों को लेकर बैंक कस्टमर्स के बीच काफी कन्फ्यूजन है। खासकर लोहड़ी और मकर संक्रांति के आसपास।बैंक छुट्टियों के बारे में पहले से पता होना जरूरी है, क्योंकि इससे लोगों को अपनी फाइनेंशियल एक्टिविटीज को उसी हिसाब से प्लान और शेड्यूल करने में मदद मिलती है।
Bank Holiday: आज  बैंक बंद या हैं खुले?

भारत में, बैंक की छुट्टियां अक्सर उन राज्यों द्वारा तय की जाती हैं जहां ब्रांच स्थित हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के आधिकारिक बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, कई राज्यों और इलाकों में बैंक 15 जनवरी को बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

गुरुवार, 15 जनवरी को पोंगल के मौके पर तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, देश के अन्य राज्यों और शहरों में बैंक खुले रहेंगे।

अगर आपको बैंक की छुट्टी के दिन पैसे भेजने या निकालने की अर्जेंट जरूरत है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। बैंक की छुट्टियों के बावजूद, ATM सर्विस 24 घंटे उपलब्ध रहती है, चाहे आपको कैश निकालना हो, स्टेटमेंट लेना हो, या कोई और जरूरत पूरी करनी हो। NEFT, IMPS और RTGS जैसी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस बैंक की छुट्टियों में भी पैसे भेजने के लिए उपलब्ध हैं।
तारीखछुट्टीकहां बंद रहेंगे बैंक
14 जनवरीमकर संक्रांति/माघ बिहूअसम, गुजरात ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश
15 जनवरीउत्तरायण पुण्यकाल / पोंगल / माघे संक्रांति / मकर संक्रांतितमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम, महाराष्ट्र
16 जनवरीतिरुवल्लुवर दिवसतमिलनाडु, आंध्र प्रदेश
17 जनवरीउझावर थिरुनलतमilनाडु
23 जनवरीनेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती/सरस्वती पूजा/बसंत पंचमी/वीर सुरेंद्रसाई जयंतीपश्चिम बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा
26 जनवरीगणतंत्र दिवससभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश


इसके अलावा, क्योंकि UPI सर्विस बैंक की छुट्टियों में भी चालू रहती हैं, इसलिए आप उनका इस्तेमाल करके पैसे भेज और पा सकते हैं। छुट्टियों में जब बैंक की फिजिकल ब्रांच बंद रहेंगी, तब भी आपको इंटरनेट बैंकिंग, ATM, UPI सर्विस और दूसरी सर्विस मिलती रहेंगी।

ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे इस छुट्टियों के दौरान अपनी ब्रांच विजिट की योजना उसी हिसाब से बनाएं। छुट्टियों में भले ही बैंक की फिजिकल ब्रांच बंद रहती हैं, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं काम करती रहती हैं।

यह भी पढ़ें- PF Withdrawal Rule: पीएफ अकाउंट से कब निकाल सकते हैं पूरा पैसा, समझिए क्या कहता है EPFO का नियम
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152150

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com