प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, सुपौल। भीमनगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में एक 11 वीं छात्रा की गोली मार हत्या कर दी गई। मृतका रूपेश सिंह उर्फ राकी सिंह की पुत्री आकांक्षा सिंह (16) है। घटना उस वक्त घटी, जब वह हाल में बैठकर टीवी देख रही थी। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। पोस्टमार्टम के क्रम में छात्रा के सीने से गोली बरामद की गई।
अप्रकृतिक मौत का केस करवाया गया था
इससे पूर्व मृतका आकांक्षा सिंह के चाचा सुमित कुमार द्वारा भीमनगर थाने में अप्रकृतिक मौत का केस करवाया गया था। अपने आवेदन के माध्यम से इन्होंने कहा है कि ये बाथरूम में स्नान कर रहे थे। इनकी भतीजी टीवी देख रही थी। बाहर निकले तो बच्ची नीचे फर्श पर गिरी हुई थी और ब्लड निकल रहा था। तुंरत उसे वीरपुर अस्पताल ले गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सक ने पोस्टमार्टम में निकाली गोली
इधर, सूचना पर भीमनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्वजन से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डा. ठाकुर प्रसाद ने बताया कि बुलेट इंज्यूरी से मौत का इन्क्वेस्ट (जांच के लिए अनुरोध) आया था। काफी मशक्कत के बाद पोस्टमार्टम में गोली मिली, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है।
शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल प्रतापगंज (सुपौल)। गुप्त सूचना पर 76 लीटर शराब के साथ एक बाइक और एक तस्कर को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार युवक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जरैला वार्ड नं. 7 निवासी बिट्टू कुमार (19) के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 13 जनवरी की शाम थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक कामाख्या नारायण सिंह सशस्त्र बल के साथ संध्या गश्ती, वाहन चेकिंग और छापेमारी के लिए थाना से जा रहे थे। इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि एक बाइक से शराब की खेप लेकर एक तस्कर एमबीसी नहर के 50 आरडी पुल होकर गुजरने वाला है। मिली सूचना के सत्यापन हेतु उक्त स्थल पर पहुंच कर वाहन चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान कुछ समय बाद एक बाइक सवार सामने पुलिस चेकिंग देख मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा। शराब तस्कर की टोह में सतर्क सशस्त्रबल के जवान उसे ऐसा करते देख खदेड़ कर पकड लिया। पुलिस ने जब जब्त बाइक की तलाशी ली तो उसके सीट पर बंधे प्लास्टिक के बोरे से 300 एमएल की 76 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। शराब बरामद होते ही पुलिस ने पकड़े तस्कर को बाइक और जब्त शराब के साथ थाना ले आया। जिसके विरुद्ध बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
बच्ची की मौत मामले में उनके स्वजन द्वारा पुलिस को आवेदन दिया गया है, जिसमें लिखा हुआ है कि गिरने से बच्ची की मौत हुई है। अस्पताल से इस मौत को संदिग्ध बताया गया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बाडी से बुलेट मिली है। आगे का अनुसंधान पुलिस करेगी।
-
शरथ आरएस, पुलिस अधीक्षक, सुपौल |
|