पटना हनुमान मंदिर में आशितोष राणा
जागरण संवाददाता, पटना। बॉलीवुड के दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता आशुतोष राणा इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ के प्रचार में जुटे हैं। इसी सिलसिले में वे पटना पहुंचे, जहां कदम रखते ही उन्होंने फिल्मी मंच से पहले आस्था की राह चुनी। अभिनेता सबसे पहले राजधानी के प्रसिद्ध महावीर मंदिर पहुंचे और हनुमान जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंदिर से बाहर निकलते समय उनके चेहरे पर आत्मविश्वास और संतोष साफ झलक रहा था।
महावीर मंदिर परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए आशुतोष राणा ने कहा कि पटना आकर उन्हें हमेशा सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
उन्होंने कहा कि आस्था में वह शक्ति है, जो बंद दरवाजों में भी रास्ता दिखा देती है। सकारात्मक सोच न केवल जीवन में बल्कि सिनेमा की सफलता के लिए भी बेहद जरूरी है।
उन्होंने पटना को आस्था और संस्कृति की भूमि बताते हुए यहां से फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत को खास बताया।
अभिनेता ने बताया कि ‘वन टू चा चा चा’ से उनका जुड़ाव सिर्फ एक कलाकार का नहीं, बल्कि भावनात्मक भी है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर बिहार के रहने वाले हैं, इसलिए इस फिल्म का पहला शो और प्रमोशन उनकी मातृभूमि पर हो रहा है।
उन्होंने कहा कि फिल्म से जुड़े अधिकांश कलाकार और तकनीकी टीम भी बिहार से हैं, जिससे यह फिल्म और भी खास बन जाती है।
फिल्म की कहानी और शैली पर बात करते हुए आशुतोष राणा ने कहा कि ‘वन टू चा चा चा’ दर्शकों के लिए एक संपूर्ण मनोरंजन पैकेज है।
इसमें कॉमेडी के साथ एक्शन का तड़का भी है, जो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखें और नए सिनेमा को समर्थन दें।
यह फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसमें वेब सीरीज ‘पंचायत’ से लोकप्रिय हुए अशोक पाठक (विनोद) के साथ अभिमन्यु सिंह, मुकेश तिवारी, हर्ष मायर, ललित प्रभाकर और अनंत वी जोशी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।
58 वर्षीय आशुतोष राणा हिंदी के साथ-साथ मराठी, कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। अपने सशक्त संवाद और गंभीर किरदारों के लिए मशहूर राणा इस बार दर्शकों को हंसाने और चौंकाने दोनों के लिए तैयार हैं। |