नई दिल्ली। क्रेडिट रिपोर्ट, क्रेडिट स्कोर के लिहाज से काफी जरूरी है। क्रेडिट स्कोर का लोन लेते वक्त काफी महत्व होता है। क्रेडिट स्कोर को देखते हुए बैंक उधारकर्ता की क्षमता देखती है। इसलिए इसका बेहतर होना काफी जरूरी है।
अगर क्रेडिट रिपोर्ट गलत डेटा की वजह से खराब हो जाएगा, तो इसका सीधा असर क्रेडिट स्कोर पर देखने को मिलता है। इसलिए खराब या गलत रिपोर्ट को ठीक करना काफी जरूरी है। आइए जानते हैं कि आप गलत रिपोर्ट को कैसे ठीक कर सकते हैं।
गलती का लगाए पता?
आप क्रेडिट रिपोर्ट में हुई गलती का पता तभी लगा पाएंगे, जब आपके पास क्रेडिट रिपोर्ट हो।
इसलिए सबसे पहले आप क्रेडिट रिपोर्ट को डाउनलोड करें। ये रिपोर्ट आप CIBIL, CRIF और High Mark से डाउनलोड कर सकते हैं। अब आपको रिपोर्ट को ध्यान से देखना होगा। ये देखें कि रिपोर्ट में दी गई हर डिटेल जैसे लोन, क्रेडिट बिल इत्यादि सही है या नहीं। अगर कही भी गलती दिखती है, तो उसे नोट कर लें।
अब जानते हैं कि आप इसे कैसे ठीक कर सकते हैं।
कैसे करें ठीक?
- गलती पता लगने के बाद उसको प्रूफ करने के लिए उससे संबंधित जरूरी दस्तावेज इक्ट्ठा करें।
- अब आपको इसके विरोध क्रेडिट ब्यूरो में शिकायत दर्ज करनी होगी।
- शिकायत दर्ज करने के लिए आपको ऑनलाइन डिस्प्यूट पर जाना होगा।
- अब फॉर्म में गलती को चिन्हित कर, उससे संबंधित स्पोटिव डॉक्यूमेंट दर्ज कर दें।
- शिकायत दर्ज होने के बाद क्रेडिट ब्यूरो 30 दिन के भीतर जांच पूरी करता है।
- इन 30 दिनों में वे आपके द्वारा दर्ज जानकारी की जांच कर उसे वेरिफाई करता है।
कितना सिबिल स्कोर है बेहतर?
- 300 से 549- अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 300 से 549 के बीच होता है। तो इसे लोन मिलने या क्रेडिट कार्ड लेने में दिक्कत आ सकती है। एक लो रेंज सिबिल स्कोर ये दर्शाता है कि आपने लोन का ईएमआई या क्रेडिट कार्ड बिल समय पर नहीं भरा है।
- 549 से 649- ये रेंज बैंक या वित्तीय संस्थान की नजर में ठीक मानी जाती है। हालांकि इस रेंज पर बैंक से ब्याज दर के लिए मोल भाव करना मुश्किल है। वहीं आपको फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट से ज्यादा ब्याज दर पर लोन मिलता है। क्रेडिट कार्ड से जुड़े फायदे भी कम मिलते हैं।
- 650-749- इसे अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाता है। जो दिखता है कि आपने ईएमआई या क्रेडिट बिल समय पर भरा होगा। हालांकि 650 से 749 क्रेडिट स्कोर रखने वालो को इससे बेहतर करने पर जोर देना चाहिए।
- 750 से 900- इसे सबसे अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाता है। ऐसे व्यक्तियों को लोन मिलने में कोई परेशानी नहीं होती। वहीं क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई फायदे मिल जाते हैं। आप बैंक से ब्याज दर मोल भाव कर सकते हैं। हालांकि ये बैंक या वित्तीय संस्थानों के नियम पर आधारित होगा कि वे कम ब्याज दर पर लोन देंगे या नहीं।
|
|