search

शाह रुख खान के जबरा फैन निकले Tom Hiddleston, पहली बार देखी थी बॉलीवुड की ये फिल्म

LHC0088 1 hour(s) ago views 128
  

शाह रुख खान और टॉम हिडलस्टन (फोटो क्रेडिट- एक्स)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हिडलस्टन का नाम वेब सीरीज द टाइम मैनेजर सीजन 2 को लेकर चर्चा में बना हुआ है। टॉम को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के सुपरहीरो लॉकी के तौर पर भी जाना जाता है। अपने लेटेस्ट वेब शो के प्रमोशन के दौरान टॉम हिडलस्टन ने हिंदी सिनेमा को लेकर बात की है।  

टॉम हिडलस्टन ने बताया है कि पहली बार उन्होंने बॉलीवुड की कौन सी फिल्म देखी थी, जो सुपरस्टार शाह रुख खान से ताल्लुक रखती है। साथ ही उन्होंने एस एस राजामौली संग फिल्म करने के सवाल पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आइए जानते हैं कि टॉम हिडलस्टन ने अपने इंटरव्यू में क्या कहा है।  
टॉम हिडलस्टन ने देखी थी हिंदी की ये पहली फिल्म

अक्सर देखा जाता है कि हॉलीवुड फिल्म कलाकार हिंदी सिनेमा को लेकर खूब बात करते हैं और रुचि दिखाते हैं। हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में टॉम हिडलस्टन ने भी ऐसा ही कुछ किया है। जब इस इंटरव्यू के दौरान टॉम  से भारतीय फिल्मों में काम करने के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा-

  

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan से काम मांग रहा है 57 साल का हॉलीवुड सुपरस्टार, नाम से जुड़ा है थप्पड़ कांड विवाद

“मुझे लंबे समय से इंडियन सिनेमा पसंद है। मुझे आज भी याद है कि मैंने पहली बार जो इंडियन फिल्म देखी थी, उसका नाम देवदास था।“ इससे ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि हॉलीवुड स्टार टॉम हिडलस्टन शाह रुख खान के फैन हैं और बॉलीवुड में काफी दिलचस्पी रखते हैं। ये पहला मौका नहीं हैं कि टॉम ने शाह रुख की फिल्म या उनके बारे में इस तरह से रिएक्ट किया है।

  

इससे पहले साल 2023 में भी बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में टॉम हिडलस्टन से पूछा गया था कि हिंदी सिनेमा का कौन सा कलाकार आपके हिसाब से लॉकी का किरदार निभा सकता है। टॉम ने बेझिझक शाह रुख खान का नाम लिया था और कहा था कि वह इस किरदार में काफी ग्रेट दिखेंगे।  
एस एस राजामौली को लेकर बोले टॉम

इसके अलावा टॉम हिडलस्टन से भारतीय सिनेमा में काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- इस कोलैबोरेशन के बारे में मुझे जरा सोचना पड़ेगा। जब उन्हें ये बताया गया है कि वह फिल्म एस एस राजामौली के निर्देशन में बने तो उन्होंने कहा ये बहुत बढ़िया रहेगा। इस तरह से टॉम हिडलस्टन ने अपनी राय रखी है।  

यह भी पढ़ें- जब Shah Rukh Khan ने ठुकराई थी यशराज फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर, इस स्टार ने रचा था इतिहास
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150491

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com