शिमला के कुफरी में एक युवक की उसके साथी ने हत्या कर दी। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश में शिमला जिला के मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी के समीप 2 नेपाली मजदूरों के बीच खूनी झड़प हुई, इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। दोनों कुफरी के पास एक स्थानीय ठेकेदार के पास मजदूरी करते थे।
रात के खाने के बाद कमरे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। कुछ ही देर में यह कहासुनी मारपीट में बदल गई और एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने ढली थाना के तहत हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नेपाल निवासी पड़ोसी ने दर्ज करवाई शिकायत
जानकारी के अनुसार यह मामला शिकायतकर्ता भगत शाही पुत्र स्व. दलबहादुर शाही, निवासी गांव जुमला हूपला, जिला जुमला (नेपाल) के बयान पर दर्ज हुआ है। शिकायत के अनुसार राजकुमार और भानु भक्त दोनों नेपाल निवासी कुफरी के पास एक कमरे में साथ रह रहे थे। दोनों स्थानीय ठेकेदार के पास मजदूरी का काम करते थे।
शोर शराबा सुन कमरे में पहुंचे तो खून से लथपथ थे दोनों
बुधवार रात को रात, खाना खाने के बाद दोनों के बीच कमरे के अंदर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। शोर-शराबा और चीख-पुकार सुनकर शिकायतकर्ता मौके पर पहुंचा, जहां उसने देखा कि राजकुमार बिस्तर पर गंभीर सिर की चोटों के साथ खून से लथपथ पड़ा था, जबकि भानु भक्त भी पास में घायल अवस्था में पड़ा था।
दोनों घायलों को उपचार के लिए आइजीएमसी शिमला ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में भी अब सुरक्षित नहीं रहे लोग, परिवार के 5 सदस्यों को बंधक बनाकर घर से सामान व कैश चुराया
यह भी पढ़ें: Mandi News: दिल्ली के अरहम ने नाम बदलकर की नाबालिग से दोस्ती और फिर बहला फुसलाकर ले गया साथ, पुलिस ने दबोचा |