फेफना जंक्शन पर रुकेंगी गोंदिया और उत्सर्ग एक्सप्रेस, रेल मंत्री ने दी स्वीकृति
जागरण संवाददाता, बलिया। फेफना रेलवे स्टेशन पर अब दो एक्सप्रेस ट्रेनों का भी ठहराव होगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु की मांग पर ट्रेनों के ठहराव को मिली अनुमति से क्षेत्र के लोगों को राहत महसूस होगी।
ट्रेनों के ठहराव को लेकर लंबे समय से इलाके के लोगों की डिमांड पर आयुष मंत्री ने छह सितंबर 2024 को केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित पत्र भेजा था।
करीब डेढ़ साल बाद रेल मंत्री ने आयुष मंत्री के पत्र का संज्ञान लेते हुए छपरा से फर्रुखाबाद के बीच चलने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस और बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस के ठहराव का निर्देश दिया है। आयुष मंत्री ने इसको लेकर रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- Railway News: वाराणसी में बदलने जा रहा है इस ट्रेन का टर्मिनल स्टेशन, 21 मार्च से होगा बदलाव |