ट्रंप टैरिफ का खौफ खत्म! नवंबर के बाद दिसंबर में भारत ने गाड़े झंडे; निर्यात 1.87% बढ़कर हुआ 38.5 अरब डॉलर
नई दिल्ली। एक तरफ दुनिया वैश्विक मंदी के मुहाने पर खड़ी होती नजर आ रही है। दूसरी ओर भारत अपनी मजबूत अर्थव्यवस्था से झंडे गाड़ रहा है। नवंबर के बाद दिसंबर में भी भारत का निर्यात बढ़ा है। देश का निर्यात दिसंबर में 1.87 प्रतिशत बढ़कर 38.5 अरब डॉलर रहा। यह निर्यात डेटा साफ दिखा रहा है कि ट्रंप के टैरिफ का खौफ खत्म हो चुका है।
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश का वस्तु निर्यात बीते माह दिसंबर में 1.87 प्रतिशत बढ़कर 38.5 अरब डॉलर रहा। आयात दिसंबर 2025 में बढ़कर 63.55 अरब डॉलर हो गया जो दिसंबर 2024 में 58.43 अरब डॉलर था।
समीक्षाधीन महीने में व्यापार घाटा 25 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत का निर्यात सकारात्मक वृद्धि दर्ज कर रहा है।
FY26 में 850 अरब डॉलर से अधिक रह सकता है भारत का निर्यात
उन्होंने साथ ही कहा कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 में वस्तु एवं सेवाओं का निर्यात 850 अरब डॉलर से अधिक रहने का अनुमान है। निर्यात चालू वित्त वर्ष 2025-26 में अप्रैल-दिसंबर के दौरान 2.44 प्रतिशत बढ़कर 330.29 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया, “वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में अमेरिकी एक्सपोर्ट में सालाना बढ़ोतरी हुई है।“
भारत ने एक्सपोर्ट को किया डायवर्सिफाई
चीन, रूस और मिडिल ईस्ट की ओर एक्सपोर्ट को डायवर्सिफाई करने के देश के प्रयास, जिन्हें इंसेंटिव और EU सहित प्लान किए गए ट्रेड पैक्ट्स का सपोर्ट मिला, ने अगस्त के आखिर में ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद शिपमेंट को सहारा दिया है।
कॉमर्स सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि चुनौतियों के बावजूद एक्सपोर्ट पॉजिटिव टेरिटरी में हैं।
दिसंबर में अमेरिका को होने वाला निर्यात घटा
दिसंबर में अमेरिका को मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट नवंबर के $6.92 बिलियन से घटकर $6.89 बिलियन हो गया। हालांकि, डेटा से पता चला है कि वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में अमेरिका को शिपमेंट सालाना आधार पर 9.75% बढ़कर $65.88 बिलियन हो गया।
India US Trade Deal पर बातचीत जारी
दोनों सरकारों के बीच बातचीत में रुकावट के कारण पिछले साल बातचीत फेल (India US Trade Deal) होने के बाद, भारतीय और अमेरिकी नेता द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं।
अग्रवाल ने कहा कि बातचीत करने वाली टीमें वर्चुअली बात कर रही हैं और बातचीत टूटी नहीं है।
उन्होंने कहा, “मैं अमेरिकी डील के लिए कोई डेडलाइन नहीं बता सकता, यह तब होगा जब दोनों पक्ष तैयार होंगे।“
भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ व्यापार, महत्वपूर्ण खनिजों और ऊर्जा पर बातचीत की। |
|