LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 321
IGI Airport
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। घने कोहरे का असर बृहस्पतिवार को नई दिल्ली से संचालित होने वाली उड़ानों पर खूब नजर आया। करीब एक दर्जन उड़ानें जहां रद हुई वहीं प्रस्थान से जुड़ी दो तिहाई से भी अधिक उड़ानें विलंबित रहीं। इस बीच तमाम एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी होती रही।
बृहस्पतिवार तड़के से ही एयरपोर्ट पर दृश्यता लगातार कम होती गई। सुबह छह बजे से नौ बजे के बीच कई रनवे परदृश्यता 200 मीटर से भी कम थी। हालांकि कुछ ऐसे भी रनवे थे, जहां दृश्यता बेहतर थी। ऐसे में विमानों की आवाजाही के लिए बेहतर दृश्यता वाले रनवे का इस्तेमाल एटीसी ने बेहतर समझा।
उधर, जिस रनवे पर दृश्यता खराब थी, वहां कैट 3 प्रोटोकाॅल जारी रहा। तमाम कवायद के बीच आसमान में एयर ट्रैफिक कंजेशन तो जमीन पर स्लो ट्रैफिक की स्थिति रही। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि विलंबित उड़ानों में करीब आधा घंटा का विलंब हुआ। दिन में करीब एक बजे के बाद ट्रैफिक धीरे धीरे सामान्य हुआ।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में लगेंगे 50 ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन, मौसम की निगरानी और रियल-टाइम डेटा इकट्ठा करने में होगा सुधार |
|