मेक्सिको में ड्रग्स कार्टेल के खिलाफ अभियान चलाना चाहता है अमेरिका (फोटो- रॉयटर)
रॉयटर, वाशिंगटन। ड्रग्स तस्करी के नाम पर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सैन्य अभियान चलाकर पकड़ने वाला अमेरिका अब मेक्सिको में जाकर ड्रग्स कार्टेल से मोर्चा लेना चाहता है।
इसके लिए मेक्सिको पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अमेरिकी बलों को देश के भीतर फेंटानाइल प्रयोगशालाओं को खत्म करने के लिए संयुक्त अभियान चलाने की अनुमति दे। हालांकि मेक्सिको ने अपने देश में अमेरिका को दखल देने से मना कर दिया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अधिकारी चाहते हैं कि अमेरिकी बल चाहे वे विशेष आपरेशन सैनिक हों या सीआइए के अधिकारी, मेक्सिको के सैनिकों के साथ मिलकर संदिग्ध फेंटानाइल प्रयोगशालाओं पर छापे मारें।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने रॉयटर को बताया, \“चुनाव अभियान के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्टेल के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया था। ट्रंप ने देश में ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए सभी विकल्प खुले रखे हैं।\“
ट्रंप ने पिछले सप्ताह फॉक्स न्यूज से कहा था कि ड्रग्स कार्टेल मेक्सिको को चला रहे हैं। उन्होंने यह चेतावनी भी दी थी कि अमेरिका उनके खिलाफ जमीनी हमला कर सकता है।
हालांकि सुरक्षा और ड्रग्स तस्करी मुद्दों पर ट्रंप के साथ वार्ता के बाद मेंक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबौम ने इस सप्ताह बताया कि उन्होंने ड्रग्स कार्टेल से मुकाबले में अमेरिका को सैन्य दखल करने से मना कर दिया है। |
|