LHC0088 • 11 hour(s) ago • views 622
नई टाउनशिप हरनंदीपुरम का प्रस्तावित नक्शा। सौ. जीडीए
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्रस्तावित टाउनशिप हरनंदीपुरम को समय से धरातल पर उतारने के लिए जीडीए ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी है। योजना में किसी प्रकार की देरी न हो, इसके लिए जीडीए उपाध्यक्ष नन्द किशोर कलाल ने प्राधिकरण अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है। संबंधित अधिकारियों को खसरा नंबर सौंपते हुए संबंधित किसानों से संपर्क कर सहमति हासिल करनी होगी।
उपाध्यक्ष के निर्देश पर अधिकारियों की टीम को किसानों से बातचीत के लिए फील्ड में उतारा गया है। इसके लिए अधिकारी संबंधित गांव जाकर किसानों के साथ बैठक करेंगे और उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे। टाउनशिप के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया सहमति के आधार पर पूरी की जाएगी, ताकि किसी प्रकार का विवाद न हो।
हरनंदीपुरम योजना के लिए बैनामा और सहमति की प्रक्रिया समानांतर रूप से चल रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 60 हेक्टेयर से अधिक जमीन का बैनामा सीधे प्राधिकरण के पक्ष में हो चुका है, जबकि करीब 150 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर किसानों की सहमति प्राप्त हो चुकी है।
जीडीए उपाध्यक्ष नन्द किशोर कलाल ने बताया कि प्राधिकरण का प्रयास है कि सीधे बैनामे की संख्या को और बढ़ाया जाए। हरनंदीपुरम को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त टाउनशिप के रूप में विकसित किया जाएगा। प्राधिकरण का लक्ष्य तय समय सीमा में जमीन अधिग्रहण पूरा कर निर्माण कार्य शुरू करना है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में आ रही नई आवासीय टाउनशिप, न्यू ईयर में जमीन खरीदकर बना सकेंगे सपनों का आशियाना
यह भी पढ़ें- NCR में आशियाना बनाने की चाहत रखने वालों के लिए गुड न्यूज, GDA की हरनंदीपुरम योजना ने पकड़ी रफ्तार
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में आ रहा घर बसाने का मौका, 350 हेक्टेयर जमीन पर बसेगी नई टाउनशिप
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में घर बसाने का सुनहरा मौका, भूमि अधिग्रहण के लिए हुई पहली रजिस्ट्री |
|