विनय विश्वकर्मा, मेरठ। पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए खुशखबर है। पासपोर्ट संबंधित सेवाओं को सुलभ व सरल बनाने के लिए पासपोर्ट कार्यालय में अहम बदलाव होने जा रहा है। कैंट पोस्ट आफिस परिसर स्थित पासपोर्ट कार्यालय की क्षमता तीन गुणा की जाएगी। इसका अर्थ है कि सत्यापन के लिए प्रतिदिन लिए जाने वाले पासपोर्ट आवेदकों के अप्वाइंटमेंट की संख्या अब बढ़कर तीन गुणा हो जाएगी।
वर्तमान में प्रतिदिन 90 एप्वाइंटमेंट लिए जाते हैं, यह संख्या बढ़कर 270 तक होगी। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद ने इस संबंध में विदेश मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था। जिस पर प्रक्रिया जारी है और जल्द ही स्वीकृति मिलने की संभावना है। इस संबंध में गत वर्ष सांसद अरूण गोविल ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की थी।
गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप, विदेश मंत्रालय के अवर सचिव आसिफ सईद, टीसीएस के अधिकारी अविषेक मिश्रा व डाकघर के प्रवर अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने पासपोर्ट आफिस का निरीक्षण किया था। उन्होंने पासपोर्ट आफिस में वर्तमान व्यवस्था का जायजा लेते हुए सेवाओं में वृद्धि के दृष्टिगत सभी बिंदुओं पर चर्चा की। इसमें मुख्य रूप से सर्वर रूम को पोस्ट आफिस के स्टोर रूम में शिफ्ट किया जाएगा।
इससे आफिस में काउंटर बढ़ाने के लिए जगह बनेगी। पासपोर्ट आफिस में चार नए क्यूबिक डेस्क स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा सिटिंग प्लान में भी बदलाव होगा। पासपोर्ट आफिस के बाहर गैलरी में प्रतीक्षालय बनेगा, जिसमें ईक्यूएमएस एलईडी लगाई जाएगी। जिसकी डिस्प्ले पर आवेदक अपने टोकन नंबर व डेस्क नंबर देखेंगे। अपनी बारी आते ही संबंधित डेस्क पर जाकर दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे और सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
दो से बढ़ाकर छह काउंटर होंगे संचालित
पासपोर्ट आफिस में दो काउंटर संचालित किए जा रहे हैं। वर्तमान व्यवस्था में 90 अप्वाइंटमेंट पासपोर्ट और 10 एप्वाइंटमेंट पीसीसी (पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट) के लिए जाते हैं। इसी को विस्तार रूप देते हुए चार काउंटर बढ़ाए जाएंगे, जिसके बाद आफिस में छह काउंटर संचालित होंगे। अप्वाइंटमेंट की संख्या 270 हो जाएगी और पीसीसी भी 30 होंगे।
इस समय अप्वाइंटमेंट लेने पर दो माह की वेटिंग
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने आवेदकों को पासपोर्ट की वेबसाइट के प्रति सतर्क रहने के लिए अपील की है। अप्वाइंटमेंट लेने के लिए आवेदक passportindia.gov.in वेबसाइट पर संपर्क करें। इससे मिलती-जुलती वेबसाइट से सावधान रहें। मेरठ में अप्वाइंटमेंट डेट 17 मार्च के लिए उपलब्ध है यानी दो माह की वेटिंग चल रही है। आवेदन करने पर दो माह बाद मेरठ पासपोर्ट आफिस के लिए अप्वाइंटमेंट मिलेगा। इसी समय को कम करने के लिए सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।
23 फरवरी 2018 को हुआ था उदघाटन
मेरठ में डाकघर के साथ संयुक्त रूप से पासपोर्ट सेवाओं का शुभारंभ किया गया था। 23 फरवरी 2018 को तत्कालीन सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने पोस्टमास्टर जनरल बरेली आरकेबी सिंह व क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी धर्मेंद्र सिंह की उपस्थिति में उदघाटन किया था। कैंट प्रधान डाकघर परिसर में संचालित होने वाले पासपोर्ट आफिस के भवन को चोरी की घटना के बाद डाकघर के मुख्य भवन में स्थानांतरित किया गया था। रूड़की रोड स्थित गांधी बाग से उत्तर दिशा में जीपीओ कंपाउंड परिसर में पासपोर्ट आफिस संचालित होता है। इसी जीपीओ कंपाउंड परिसर में बीएसएनएल के महाप्रबंधक कार्यालय भी है।
नागरिकों को पासपोर्ट संबंधित सुविधाओं में बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय कटिबद्ध है। पासपोर्ट सेवाओं को सरल व सुलभ बनाने के लिए विदेश मंत्रालय के निर्देश पर प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था। शीघ्र ही मेरठ के आवेदकों को इसका लाभ मिलेगा। - अनुज स्वरूप, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, भारतीय विदेश सेवा, गाजियाबाद
|
|