दिल्ली में क्रॉकरी फैक्ट्री की लिफ्ट टूटकर गिरने से 2 मजदूरों की मौत। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। समयपुर बादली इलाके में क्रॉकरी बनाने वाली फैक्ट्री की लिफ्ट टूटकर गिर गई, जिससे दो श्रमिकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय हरिओम और 45 वर्षीय संजय मिश्रा के रूप में हुई है।
घटना के बाद पुलिस ने फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया है, वहीं, लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। लिफ्ट टूटने के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।
मृतक हरिओम समयपुर बादली की गली नंबर नौ में ही रहते थे, जबकि संजय मिश्रा अपने परिवार के साथ सिरसपुर हरिजन बस्ती में निवास करते थे। पुलिस मालिक और प्रबंधन से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि लिफ्ट का रखरखाव सही तरीके से हो रहा था या नहीं। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें- विश्व पुस्तक मेले में कुरान के पन्नों से महक रहा ईरान, दिव्य वेद वाणी में सिमटा ब्रह्मांड का सार
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 14 जनवरी की शाम करीब 5:20 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि समयपुर बादली स्थित एक फैक्ट्री में लिफ्ट टूटकर गिर गई है और उसमें दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। गली नंबर नौ में स्थित नेहा इंटरप्राइजेज नाम की इस फैक्ट्री में क्राकरी का सामान तैयार किया जाता है। पुलिस को जानकारी मिली कि घायल श्रमिकों को आसपास के लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां पहुंचते ही डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कराई।
लिफ्ट से सामान ढ़ोने के दौरान हुआ हादसा
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हरिओम और संजय मिश्रा काम के दौरान सामान ढ़ोने वाली लिफ्ट से अलग-अलग मंजिलों पर जा रहे थे। इसी दौरान लिफ्ट की केबल अचानक टूट गई और लिफ्ट तेज गति से नीचे आ गिरी। गिरने के कारण दोनों श्रमिकों को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं, जो उनकी मौत का कारण बनीं।
घटना की सूचना पर क्राइम टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने फैक्ट्री के भीतर से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए और लिफ्ट के उपकरणों की जांच की। सुरक्षा मानकों में लापरवाही की आशंका को देखते हुए पुलिस ने पूरे फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल के बाहर ओपीडी नंबर की जंग, कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर रात बिताते हैं मरीज |
|