search

सोनभद्र में अज्ञात चीज में धमाका होने से दो बच्चे झुलसे...एक की चली गई आंख की रोशनी, मची अफरा-तफरी

deltin33 Yesterday 13:26 views 761
  

प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र की सलखन ग्राम पंचायत में खेलने के दौरान अज्ञात सामग्री में हुए विस्फोट से एक ही परिवार के दो बच्चे झुलस गए। एक बालक के दाहिने आंख की रोशन चली गई। गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद बालक को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। दूसरे बच्चे का उपचार मेडिकल कॉलेज में ही चल रहा है। उसका चेहरा झुलस गया है।

सलखन निवासी नागेंद्र सिंह गोंड का आठ वर्षीय पुत्र आतिश रंजन, उसका भांजा चार वर्षीय प्रशांत कुमार व पड़ोस के ही दो बच्चे बुधवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे अपने घर के पास बैठकर खेल रहे थे। इसी दौरान वहां अज्ञात सामग्री में विस्फोट हो गया। इससे आतिश व प्रशांत झुलस गए।

विस्फोट से उनके चेहरे पर चोट आई। आतिश की दाहिने आंख की रोशनी ही चली गई। जब बच्चे चींखने चिल्लाने लगे तो उनके स्वजन मौके पर पहुंचे। देखा कि दोनों बच्चे झुलस गए हैं। इस पर स्वजन उन्हें बाइक से लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज शाम करीब चार बजे जा रहे थे। मारकुंडी में पहुंचने पर एक पिकअप ने बाइक में धक्का मार दिया।

इससे बाइक चला रहा नागेंद्र के मामा का पुत्र कमलेश गोंड घायल हो गया। उसका एक पैर टूट गया। फिर स्वजन ने एंबुलेंस को फोन किया। तीनों घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां तीनों को भर्ती कर लिया गया। आतिश की एक आंख की रोशनी चली जाने के कारण गुरुवार को दोपहर बाद बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया।

नागेंद्र सिंह गोंड ने बताया कि वह घर पर नहीं था। काम पर गया था। फोन से उसे घटना की जानकारी मिली। विस्फोट किस चीज में हुआ यह किसी को पता नहीं चल पाया। उधर चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बहन से झगड़े की बात सुन भाई हुआ आग बबूला...चाचा के घर पर कर दी ताबड़तोड़ बमबाजी, इलाके में फैली सनसनी
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462886

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com