कटिहार वालों की बल्ले-बल्ले, जिले के लोगों को मिलेगी हाई-स्पीड ट्रेनों की सौगात
संवाद सहयोगी, कटिहार। शनिवार (17 जनवरी) से कटिहार जिलेवासियों को कई ट्रेनों की सौगात मिलेगी। 17 जनवरी से बारसोई जंक्शन से 06224 ट्रेन राधिकापुर स्टेशन से बैंगलोर स्टेशन और 01032 अमृत भारत ट्रेन सिलीगुड़ी से पनवेल के लिए चलेगी।
02603 अमृत भारत ट्रेन रंगापानी से नागरकोइल , 02609 अमृत भारत ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली और 06598 अमृत भारत ट्रेन अलीपुरद्वार जंक्शन से बेंगलुरु जंक्शन तक जाएगी।
18 जनवरी को कामख्या जंक्शन से रोहतक जंक्शन तक के लिए 05671 अमृत भारत ट्रेन को कटिहार जंक्शन पर रात्रि 10:30 बजे रवाना होगी। सांसद तारिक अनवर इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
जिला कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत नई ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ बारसोई स्टेशन से करेंगे। 01032 अमृत भारत ट्रेन जो कि सिलीगुड़ी से पनवेल तक जाएगी का ठहराव कटिहार में भी स्वीकृत हुआ है।
सांसद के प्रयास से रेल मंत्रालय ने इन ट्रेनों की स्वीकृति कटिहार एवं बारसोई के लिए दी है। जिलेवासियों ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है।
रेल गेटवे के रूप में विकसित हो रहा न्यू जलपाईगुड़ी
कटिहार रेल मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन को लगभग 335 करोड़ रुपये की लागत से पूर्वोत्तर भारत के लिए एक आधुनिक रेल गेटवे के रूप में विकसित किया जा रहा है। सांतरागाछी स्टेशन को करीब 380 करोड़ रुपये के निवेश से हावड़ा-कोलकाता कॉरिडोर पर दबाव कम करने वाले मल्टी-मोडल हब के रूप में तैयार किया जा रहा है। इससे यात्रियों की सुविधा, पहुंच और परिचालन दक्षता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे पूर्वी भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर आधारित विकास का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि देशभर में 1,300 से अधिक स्टेशनों को पुनर्विकास के लिए चयनित किया गया है।
इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं, दिव्यांगजन-अनुकूल ढांचा, बेहतर आवागमन व्यवस्था, अत्याधुनिक प्रतीक्षालय, डिजिटल सूचना प्रणाली और स्थानीय विरासत से प्रेरित वास्तुकला विकसित की जा रही है, ताकि स्टेशन आधुनिक होने के साथ-साथ अपनी क्षेत्रीय पहचान भी बनाए रखें। |
|