search

Sanjay Dutt ने खरीदी Tesla Cybertruck, मुंबई की सड़कों पर दौड़ाते दिखे, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Chikheang 1 hour(s) ago views 981
  

Tesla Cybertruck को चलाते दिखे संजय दत्त।



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों अपनी हालिया फिल्म धुरंधर को लेकर मीडियां की सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर फैंस में अभी भी उत्साह बना हुआ है, इसी बीच संजय दत्त को मुंबई में Tesla Cybertruck के साथ स्पॉट किया गया। टेस्ला साइबरट्रक के साथ संजय दत्त का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए विस्तार में जानते हैं कि वीडियो में क्या खास दिखा और साइबरट्रक किन खुबियों के साथ आता है?
वीडियो में क्या खास दिखा?

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो और तस्वीरों में जो सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है, वह है Cybertruck की मौजूदगी और इसका नंबर प्लेट। विजुअल्स देखकर ऐसा लगता है कि यह Tesla Cybertruck भारत में आधिकारिक रूप से नहीं खरीदा गया, बल्कि यह इंपोर्टेड यूनिट है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि नंबर प्लेट के आधार पर यह गाड़ी दुबई से इंपोर्ट की गई लगती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे भारत में कार्नेट परमिट के जरिए लाया गया हो सकता है।
        View this post on Instagram

A post shared by Auto Journal India (@autojournal_india)

कार्नेट परमिट क्या संकेत देता है?

जानकारी के मुताबिक, कार्नेट परमिट एक ऐसा तरीका है, जिससे कोई व्यक्ति बिना ड्यूटी भुगतान किए दूसरे देश की कार को भारत में लाकर सीमित समय तक चला सकता है। कार्नेट परमिट के तहत लोग 6 महीने तक विदेश से लाई गई गाड़ियों को भारत में चला सकते हैं। यही वजह है कि संजय दत्त के Cybertruck के बारे में यह संभावना जताई जा रही है कि इसे इसी प्रक्रिया के जरिए देश में लाया गया होगा।
संजय दत्त की SUV पसंद और Cybertruck का कनेक्शन

संजय दत्त को ऑटोमोटिव एंथूजियास्ट माना जाता है और उनकी पसंद खास तौर पर बड़ी और लग्जरी SUVs की तरफ रहती है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास कई हाई-एंड SUVs मौजूद हैं।

  • Range Rover Autobiography
  • Mercedes-Maybach GLS 600
  • Land Rover Defender
  • पिछली जनरेशन की Range Rover


ऐसे में Tesla Cybertruck को देखकर यही कहा जा सकता है कि यह वाहन संजय दत्त की बिग SUV वाली पसंद में फिट बैठता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अभिनेता को हाल ही में एक अलग अंदाज वाली Willys Jeep में भी देखा गया था, जहां वह राइडिंग शॉटगन यानी फ्रंट पैसेंजर सीट पर मौजूद थे।
Tesla Cybertruck के वेरिएंट और परफॉर्मेंस

Tesla Cybertruck को तीन वेरिएंट में ऑफर किया जाता है, जो Long Range, All-Wheel Drive और Cyberbeast है। इनमें से Cyberbeast को टॉप-एंड वेरिएंट बताया गया है।

Cyberbeast वेरिएंट

  • अनुमानित रेंज: 514 किमी (एक बार चार्ज करने पर)
  • 0 से 96 किमी/घंटा: सिर्फ 2.6 सेकंड
  • टॉप स्पीड: 209 किमी/घंटा


जो लोग ज्यादा रेंज को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए Long Range वेरिएंट सबसे आगे है। रिपोर्ट के अनुसार, इसकी रेंज 582 किमी तक जाती है।
सेफ्टी में भी Cybertruck का बड़ा दावा

Tesla Cybertruck को लेकर सेफ्टी के मोर्चे पर भी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इस इलेक्ट्रिक पिकअप को IIHS Top Safety Pick+ का दर्जा मिला है। यह मान्यता अप्रैल 2025 के बाद बने मॉडल्स पर लागू होती है, जिनमें क्रैश परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए अपडेट्स किए गए हैं। इसी वजह से Cybertruck को इस साल के सबसे हाई-रेटेड इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, लेटेस्ट IIHS सेफ्टी अपडेट के अनुसार, Top Safety Pick+ अवॉर्ड जीतने वाला सिर्फ एक पिकअप ट्रक था और वह Tesla Cybertruck है।
कितनी है कीमत?

भारतीय बाजार में टेस्ला की सिर्फ Model Y की बिक्री होती है। Cybertruck की अब तक भारतीय बाजार में एंट्री नहीं हुई है, लेकिन अगर इसे भारत इंपोर्ट कराया जाता है तो इसके डुअल मोटर वाले AWD वेरिएंट की कीमत 1.50 करोड़ से लेकर 1.80 करोड़ रुपये तक जा सकती है। वहीं, ट्रिपल मोटर सेटअप वाले Cyberbeast मॉडल की कीमत 2.10 करोड़ से लेकर 2.50 करोड़ रुपये तक जाती है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152764

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com