दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों पर पार्सल सेवा रहेगी बाधित। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह को ध्यान में रखकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नई दिल्ली सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर 23 जनवरी से 26 जनवरी तक पार्सल सेवा पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान न तो पार्सल की बुकिंग होगी और न बाहर से आने वाले पार्सल उतारे जाएंगे। पार्सल गोदाम और प्लेटफार्म पार्सल के पैकेज/पैकिंग से मुक्त रहेंगे और सभी उपरोक्त स्टेशनों पर लीज्ड एसएलआर और वीपी सहित आवक और जावक पार्सल ट्रैफिक दोनों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की एजेंसी सजा रही नगर निगम का संग्रहालय \“गोरखपुर गौरव\“, म्यूजियम के बदलने का काम अंतिम चरण में
इन स्टेशनों पर नहीं मिलेगी सेवा
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन,आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलने वाली ट्रेनों में सभी प्रकार की पार्सल सेवा पर रोक रहेगी।
इन स्टेशनों पर न तो पार्सल लोड किए जाएंगे और न बाहर से आने वाली ट्रेनों से पार्सल की अनलोडिंग होगी। यात्री केवल कोच में अपने साथ सामान ले जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- दिल्लीवालों को खूब भा रही शराब, आबकारी राजस्व में 11% की बढ़ोतरी; नई नीति लाने की तैयारी में सरकार |
|