search

माघ मेले से होकर भारी संख्या में अयोध्या आ रहे श्रद्धालु, दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंचे 1.75 लाख दर्शनार्थी

cy520520 Yesterday 19:26 views 1018
  

माघ मेले से होकर अयोध्या पहुंच रहे हैं श्रद्धालु।



जागरण संवाददाता, अयोध्या। तीर्थराज प्रयाग में आयोजित माघ मेले का पलट प्रवाह अब अयोध्या में भी दिखने लगा है। मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान कर शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का समूह रामनगरी लौटा और सरयू में स्नान-ध्यान व आचमन कर राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन सहित अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन किया।

राम मंदिर में श्रद्धालुओं का समूह सुबह साढ़े छह बजे दर्शन प्रारंभ होने से पहले ही कतारबद्ध हो चुका था। दिन भर दर्शनार्थी आते गए और रामलला का दर्शन कर गंतव्य की ओर प्रस्थान करते गए।

अयोध्या कैंट व अयोध्याधाम रेलवे स्टेशनों के साथ बस स्टेशन पर भी दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कोई सिर पर गठरी लादे पैदल ही रामनगरी की ओर बढ़ा चला जा रहा था तो कोई वाहनों से। कोई सीधे सरयू घाटों की ओर चला जा रहा था तो कोई हनुमानगढ़ी या राम मंदिर की ओर दर्शन के लिए जाता रहा।

शुक्रवार को देरशाम तक लगभग पौने दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने राम मंदिर में दर्शन कर लिया था। अब 18 जनवरी को मौनी अमावस्या के पर्व पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का प्रयागराज से अयोध्या आगमन संभावित माना जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन व मंदिर ट्रस्ट ने पहले से ही समस्त व्यवस्थाएं कर ली हैं।

आवश्यकता पड़ने पर राम मंदिर परिसर व शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर होल्डिंग एरिया चिह्नित किए जा चुके हैं और श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए रैन बसेरा भी बनाए गए हैं।

रामजन्मभूमि के प्रभारी एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि मंदिर पहुंचने वाले सभी दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन कराने के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं।

अभी दर्शनार्थियों की संख्या लगभग सामान्य ही है। आगामी स्नान पर्वों के दिन दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के दिन लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया था।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149028

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com