search

Amrit Bharat Express: पूर्वोत्तर रेलवे की नई अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाएं, छपरा को मिली सीधी कनेक्टिविटी

LHC0088 Yesterday 19:27 views 90
  



जागरण संवाददाता, छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अमृत भारत एक्सप्रेस की दो नई साप्ताहिक सेवाओं की शुरुआत की है। रेलवे प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस (15949/15950) तथा कामाख्या-रोहतक-कामाख्या अमृत भारत एक्सप्रेस (15671/15672) का उद्घाटन 18 जनवरी 2026 को किया जाएगा।

डिब्रूगढ़ से गोरखपुर के लिए उद्घाटन विशेष ट्रेन सुबह 11 बजे रवाना होगी, जबकि कामाख्या से रोहतक के लिए भी इसी दिन सेवा प्रारंभ की जाएगी।

डिब्रूगढ़ से चलकर यह ट्रेन असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से गुजरती हुई उत्तर प्रदेश तक जाएगी। बिहार में यह ट्रेन बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर होते हुए छपरा पहुंचेगी, जहां इसका निर्धारित ठहराव यात्रियों के लिए खास राहत लेकर आएगा। छपरा के बाद यह सिवान, देवरिया होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी।

इसी तरह, कामाख्या-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस भी बिहार में छपरा जंक्शन पर रुकेगी, जिससे उत्तर बिहार और सारण प्रमंडल के यात्रियों को दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा की ओर सीधी व आधुनिक रेल सुविधा मिलेगी।

दोनों ट्रेनों में आधुनिक कोच, बेहतर सीटिंग व्यवस्था और विद्युत इंजन से परिचालन की सुविधा दी गई है। रेलवे के अनुसार नियमित सेवा की समय-सारिणी अलग से जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- रोहतास-कैमूर को मिलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, 22 जनवरी से दौड़ेगी; PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी

यह भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेल के यात्रियों को बड़ी सौगात, चलेंगी 5 नई अमृत भारत ट्रेन; चेक करें रूट और टाइमिंग
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151260

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com