cy520520 • The day before yesterday 18:56 • views 978
प्रतीकात्मक फोटो।
जागरण संवाददाता, कानपुर। सहायक अध्यापक प्रशिक्षित परीक्षा के दूसरे दिन सेंट्रल स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ रही। परीक्षा छूटने के बाद प्लेटफार्मों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति देर शाम तक बनी रही। परीक्षार्थी जनरल से लेकर एसी कोच में घुसे रहे। परीक्षार्थियों को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी व आरपीएफ सिपाही तैनात रहे।
यह भी पढ़ें- UGC बिल के विरोध में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने दिया इस्तीफा, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मामले में भी कही ये बात
सहायक अध्यापक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया। आसपास के शहरों परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी आए। परीक्षा समाप्त होने के बाद सेंट्रल स्टेशन पर परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
शाम को स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ी रही। रेलवे की ओर से घोषणा कराई गई कि वही परीक्षार्थी प्लेटफार्म पर उपस्थित रहें जिनकी ट्रेन आने वाली है। ट्रेनें आने पर उनमें चढ़ने के लिए धक्का मुक्की की नौबत बनी रही। इसकी वजह से अन्य यात्रियों को परेशान होना पड़ा। |
|