BSNL का Republic Day ऑफर, सस्ते में सालभर मिलेगा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी BSNL का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कंपनी आपके लिए एक बार फिर शानदार ऑफर लेकर आई है। जी हां, इस बार कंपनी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने कस्टमर्स के लिए एक खास रिचार्ज प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस ऑफर को BSNL भारत कनेक्ट 26 प्लान नाम दिया है।
BSNL का कहना है कि ये प्लान भारतीयों को गर्व और भरोसे के साथ जोड़ने के मकसद से पेश किया गया है। खास बात यह है कि यह प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद होगा जो साल भर डेटा, कॉलिंग और SMS के लिए बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से बचना चाहते हैं और सिर्फ एक बार रिचार्ज करके पूरे साल की छुट्टी चाहते हैं।
BSNL का 2626 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
BSNL के इस प्लान की कीमत ₹2626 का है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट X पर इस प्लान को अनाउंस किया है। यह प्लान यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी देता है, जिससे यह एक लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान बन जाता है। यह उन लोगों के लिए खास तौर पर अच्छा ऑप्शन है जो बार-बार रिचार्ज नहीं करना चाहते और अपने नंबर को लंबे समय तक एक्टिव रखना चाहते हैं।
A special Republic Day offer connecting every Indian with pride and reliability.
BSNL Bharat Connect 26 Plan
Recharge with ₹2626 and enjoy 2.6GB data/day, unlimited calls, 100 SMS/day, and 365 days validity.
Offer valid from 24 Jan 2026 to 24 Feb 2026.
Recharge via BReX -… pic.twitter.com/CSwMgnL39c — BSNL India (@BSNLCorporate) January 26, 2026
BSNL Bharat Connect 26 प्लान के बेनिफिट्स
BSNL अपने शानदार प्लान के साथ अपने कस्टमर्स को कई फायदे दे रहा है। यह प्लान आपको हर दिन 2.6 GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर कर रहा है, जिसका मतलब है कि आपको डेटा की बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी शामिल है, इसलिए आप जितना चाहें उतना फोन पर बात कर सकते हैं।
इसके अलावा, यह प्लान रोजाना 100 SMS मैसेज भेजने की सुविधा भी देता है। कुल मिलाकर, यह रोजाना इस्तेमाल के लिए एक बहुत ही बैलेंस्ड प्लान है, क्योंकि यह अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ भरपूर डेटा देता है। साथ ही इसमें आपको पूरे साल रिचार्ज की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें- 1 महीने तक टेंशन फ्री! BSNL के इस सस्ते प्लान में 100GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग भी |