LHC0088 • The day before yesterday 18:27 • views 1041
संवाद सूत्र, सोरांव। सोरांव के तिली का पूरा निवासी अंतर्राष्ट्रीय एथलीट इंद्रजीत पटेल और उनकी दो सगी बहनों के खिलाफ पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अब्दालपुर खास निवासिनी साधना पटेल पुत्री स्व छेदीलाल ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि इंद्रजीत पटेल उसके खिलाफ अफवाहें फैला रहा था। जब इसकी शिकायत उसने उसके रिश्तेदारों से किया तो नाराज होकर उसने 18 नवंबर को अपने घर के पास रोककर अश्लील बातें करते हुए गाली गलौज करने लगा।
यह भी पढ़ें- UGC बिल के विरोध में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने दिया इस्तीफा, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मामले में भी कही ये बात
स्वजनो के कहने पर जब मामले की शिकायत उसने सोरांव थाने पर की तो अगले दिन पुलिस ने थाने पर उसे बुलाया था। आरोप है कि 19 नवंबर को थाना परिसर में पहुंचते ही इंद्रजीत पटेल और उसकी बहने रोजी और रेशमा पटेल ने उन्हें रोककर हमलावर हो गईं। घटना थाने में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हैं।
उसने पुलिस को यह भी बताया, कि इंद्रजीत उसके मैरिज सर्टिफिकेट को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर बदनाम करना चाहते हैं। पुलिस ने मामले में इंद्रजीत पटेल और सिपाही रेशमा और रोजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। |
|