सीएम योगी - फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गौतमबुद्ध नगर से भाजपा के समर्थक प्रोफेसर अजय छौकर ने अपने साथियों के साथ शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राय ने सभी का पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह के हालात देश और प्रदेश में व्याप्त हैं उससे आम जनमानस डरा और सहमा हुआ है।
प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। पढ़े लिखे युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। यह उसी का ही परिणाम है कि प्रदेश के विभिन्न दलों को छोड़कर लोग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था दिखा रहे हैं।
कार्यक्रम में कांग्रेस के ज्वाइनिंग प्रभारी नितिन शर्मा, गौतम बुध नगर के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं बुलंदशहर के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश भाटी, जिला कोआर्डिनेटर गौतम बुध नगर आलोक गौड़, राधेश्याम चौहान, सुधीर छौकर, जीत पाल सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित थे। |