जागरण संवाददाता, बांदा। UP Weather Updates: सर्दी ने एक बार फिर से करवट बदली। शुक्रवार को सर्दी ने वापसी की। सुबह घना कोहरा छाया रहा। सर्दी की वजह से बांदा में किसान की मौत हो गई। जबकि इटावा में एक बार फिर से न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
सर्दी अभी जानलेवा रूप लिए है। बचाव के नाम पर चूक घातक बन रही है। बांदा में खेत में पानी लगाते समय सर्दी की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। इसके अलावा सर्दी चपेट में आने से 19 लोगों की और हालत बिगड़ गई। बुखार, कोल्ड डायरिया, सीने व पेट दर्द की परेशानी मरीजों में मिलने से उन्हें भर्ती कराया गया है। चिकित्सक सर्दी से बचाव करने की सलाह दे रहे हैं।
बांदा के नरैनी कोतवाली के ग्राम कछियापुरवा निवासी 52 वर्षीय किसान रामप्रताप कुशवाहा गुरुवार रात खेतों में पानी लगाने गए थे। जहां शुक्रवार सुबह वह सर्दी की चपेट में आने से कांपने लगे। किसी तरह खेतों से घर जाकर शौचालय करने गए। जहां वह बेहोश होकर गिर गए। स्वजन उन्हें तुरंत नरैनी सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखकर मृत घोषित कर दिया। नाती कमल कुशवाहा ने बताया कि वह अपनी एक बीघा व बटाई की जमीन लेकर खेती करते रहे हैं। उनके दो बेटे व एक बेटी है। पत्नी माया समेत अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
इसके अलावा सर्दी की चपेट में आने से बीमार होने वाले मरीजों की जिला अस्पताल में लाइन लग रही है। चिकित्सक मामूली पीड़ितों को उपचार के बाद दवा देकर घर भेज रहे हैं। जबकि गंभीर मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है। ईएमओ विनीत सचान का कहना है कि सर्दी से बचाव के नाम पर अभी लापरवाही न करें। गरम कपड़ों का इस्तेमाल करने के साथ अलाव तापें। गरम पेय पदार्थों का सेवन करें।
इटावा में सुबह कोहरा की हुई वापसी, हवा ने कराया सर्दी का अहसास
इटावा में करीब आठ दिन बाद शुक्रवार को कोहरा की वापसी हुई, जो दिन चढ़ने के साथ छंटता गया। दिन भर धूप रहने और हल्की सर्द हवाएं चलने से लोगों को सर्दी अपनी मौजूदगी का अहसास कराती रही। कुल मिलाकर सर्दी में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दिन में धूप निकलने से लोगों को जरूर कुछ राहत मिल रही है, वहीं शाम ढलने से पहले ही गलन अपनी पकड़ बनाने से लोगों को आग जलाकर बैठना पड़ रहा है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानी डा.एसएन सुनील पांडेय के अनुसार रात के तापमान में एक से दो डिग्री का उतार चढ़ाव बना रहेगा। इस वजह से शाम, रात और सुबह गलन भरी सर्दी बनी रहेगी। अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिम हवाओं का असर बरकरार रहेगा। आने वाले दिनों में हवाओं की गति कम रहेगी। इससे सर्दी से कुछ रहत मिलने की संभावना है। |
|