search

दिल में छेद वाले 18 साल से ज्यादा उम्र के मरीजों का भी फ्री इलाज, बिहार सरकार उठाएगी पूरा खर्चा

deltin55 3 hour(s) ago views 46

बिहार के 18 साल से अधिक उम्र के दिल में छेद से पीड़ित वयस्कों को भी जल्द ही नि:शुल्क इलाज एवं शल्य चिकित्सा की सुविधा मिलेगी। ऐसे वयस्कों का इलाज अहमदाबाद के प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन (श्री सत्य साई हृदय रोग संस्था) में शुरू होगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्यहित में इस प्रस्ताव को शीघ्र ही पारित किया जाएगा। इस बात की नीतिगत सहमति दे दी गयी है, अब केवल कागजी प्रस्ताव पारित किया जाना है। हमारी कोशिश है कि राज्य में अधिक से अधिक उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएं।



शपांडेय ने गुरुवार को सचिवालय स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में स्वास्थ्य विभाग और अहमदाबाद के प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन (श्री सत्य साई हृदय रोग संस्था) के बीच बाल हृदय योजना के तहत द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) के नवीनीकरण पर यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में समझौता पत्र पर स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ. प्रमोद कुमार सिंह एवं अहमदाबाद के प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन (श्री सत्य साई हृदय रोग संस्था) के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज भिमानी ने हस्ताक्षर किया।

इस मौके पर मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य में पिछले चार वर्षों में इस योजना के तहत अब तक 1828 दिल में छेद वाले बच्चों (0-18 वर्ष) का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है, जिनमें श्री सत्य साई हृदय रोग संस्थान ने 1391 बच्चों का सफल ऑपरेशन किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री  के दिशा-निर्देश में बिहार सरकार ने सात निश्चय-2 के तहत राज्य में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए वर्ष 2021 में बाल हृदय योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत जन्मजात हृदय संबंधी जटिलताओं से पीड़ित 0-18 वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क उपचार एवं शल्य चिकित्सा की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके लिए पटना स्थित इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान एवं इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान को विशेष स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।

राज्य से बाहर गंभीर हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के नि:शुल्क इलाज के लिए गुजरात स्थित प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन के साथ 13 फरवरी 2021 को एक समझौता किया गया था। इस एमओयू को पहले फरवरी 2023 में नवीनीकृत किया गया था, जिसकी अवधि 12 फरवरी 2025 को समाप्त हो गई। इसे पुन: आगामी दो वर्षों के लिए 13 फरवरी 2025 को नवीनीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक नौ स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर  बच्चों को स्क्रीनिंग कर उन्हें नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी गयी है।
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: gamble garden Next threads: super ace slot 777
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
130265

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com