LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 857
बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक पद के लिए रविवार को आयोजित होने वाली प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता की सभी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी करा लिया है।
यह जानकारी शनिवार को डीएम कुंदन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पहले दिन रविवार को आयोजित दरोगा भर्ती लिखित परीक्षा के लिए बिहारशरीफ अनुमंडल क्षेत्र 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। परीक्षा कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हो इसके लिए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर सुबह सात बजे पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर आब्जर्वर सहित दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं एक-एक परीक्षा केंद्र से दूसरे परीक्षा केंद्र तक लगातार गश्ती करने के लिए नव गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वहीं, परीक्षा केंद्रों की औचक निरीक्षण करने को ले चार वरीय पदाधिकारियों की अलग-अलग उड़नदस्ता दल बनाए गए हैं। ये उड़नदस्ता व गश्ती दल परीक्षा प्रारंभ होने से लेकर समाप्त होने तक लगातार भ्रमणशील रहेंगे।
प्रथम पाली के परीक्षार्थीयों को अपने परीक्षा केंद्र में प्रात: 8.30 बजे व सेकेंड पाली के परीक्षार्थी को दोपहर एक बजे इंट्री करनी होगी। किसी प्रकार के इलेक्ट्रानिक्स गजट लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
डीएम ने बताया कि लगातार अचानक परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने से शहर में जाम की समस्या न हो इसके लिए अलग से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
सैनिक स्कूल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आज
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि रविवार को ही सैनिक स्कूल में नामांकन को ले प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होगी। सैनिक स्कूल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए अतिरिक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 11.30 बजे तक उपस्थित रहकर भीड़ नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्रवाई करें और कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न्न कराने में अहम भूमिका निभाएं।
यह भी पढ़ें- जमुई में 4 दिन से लापता मजदूर का शव तालाब में मिला, जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें- हाजीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देसी कट्टा-कारतूस और चाकू के साथ दो बदमाश गिरफ्तार |
|