search
 Forgot password?
 Register now
search

NCP को छोड़ बाकी सभी पार्टियों के लिए फायदे का सौदा कैसे साबित हुए महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव? Inside Story

cy520520 3 hour(s) ago views 287
  

शरद पवार और अजीत पवार। (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक विजेता बनकर सामने आई है। भगवा पार्टी ने 2,869 वार्डों में से 1,425 में जीत हासिल की है। ऐसा नहीं है कि ये चुनाव सिर्फ बीजेपी के लिए जीत लेकर आए, बल्कि दूसरे बड़े राजनीतिक दलों को भी सुखद एहसास करा गए हैं।

हालांकि शरद पवार और अजीत पवार इससे अछूते रह गए। चाचा-भतीजे की एनसीपी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था और इसके बाद भी पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ जैसे अपने पुराने गढ़ों पर भी कब्जा करने में नाकाम रही। आइए समझते हैं कौन-कौन सी पार्टियों को फायदा हुआ-
भाजपा

इन चुनावों में महाराष्ट्र के अंदर भाजपा की बादशाहत कायम रही। न सिर्फ उसे मुंबई में अपना पहला मेयर मिलने वाला है, बल्कि अगर कुल नतीजों को देखें तो वह अब तक की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी ने 2,869 वार्डों में से 1,425 वार्ड जीते, जो उसके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी एकनाथ शिंदे की शिवसेना से 1,000 से ज्यादा हैं।

पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में कड़ी टक्कर वाली जीत ने उसे काम करने और आगे बढ़ने के लिए एक बड़ा आधार दिया है। इस बड़ी जीत से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कद भी बढ़ेगा, जिनके नेतृत्व में चुनाव लड़े गए थे।
शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस

भले ही ठाकरे परिवार ने बीएमसी पर कंट्रोल खो दिया हो, लेकिन उद्धव ठाकरे के लिए मुंबई के नतीजे दिखाते हैं कि मुंबई में शिवसेना की विरासत पर उनका कंट्रोल बना हुआ है। अपनी पार्टी में फूट, दलबदल और बीजेपी की बड़ी चुनावी मशीनरी के खिलाफ मुश्किल हालात में लड़ते हुए शिवसेना (यूबीटी) ने 65 वार्ड जीते, जो एकनाथ शिंदे गुट के दोगुने से भी ज्यादा हैं, जो सिर्फ 29 वार्ड में ही जीत हासिल कर पाया।

इसके अलावा, जहां एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में अपने दम पर बहुमत हासिल किया, वहीं शिवसेना (यूबीटी) ने शिंदे के घर में सेंध लगाते हुए वार्ड 13A जीतकर एक प्रतीकात्मक झटका दिया।

राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) को लगभग खत्म माना जा रहा था। उसके लिए भी चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन ने यह पक्का किया कि उसने बीएमसी में छह वार्ड जीते, जो 2017 के सात वार्डों से सिर्फ एक कम है।
कांग्रेस

अपने सहयोगियों, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी के बिना भी कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया। राज्य में 324 वार्ड जीते और तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। हालांकि मुस्लिम वोटों में बंटवारा चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन पार्टी ज्यादातर गढ़ों में अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही है।

सबसे बड़ा आत्मविश्वास बढ़ाने वाली बात यह है कि शिवसेना-बीजेपी गठबंधन और ठाकरे भाइयों के गठबंधन के सामने होने के बावजूद, यह बीएमसी में 25 वार्ड जीतने में कामयाब रही।
शिवसेना (एकनाथ शिंदे)

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का लक्ष्य मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) को हटाना था, जिसमें वह नाकाम रही। लेकिन बीएमसी में करीब 30 सीटों के साथ, शिंदे ने दिखा दिया है कि वह एक राजनीतिक सरवाइवर हैं और साथ ही बीजेपी के साथ मोलभाव करने का मौका भी हासिल कर लिया है, क्योंकि बड़ी पार्टी के पास कॉर्पोरेशन में अपने दम पर बहुमत नहीं है। शिंदे सेना ने मेयर पद को लेकर पहले ही कुछ शुरुआती मांगें रखी हैं। ठाणे के गढ़ में बड़ी जीत से शिंदे का दबदबा भी बढ़ेगा।
एआईएमआईएम

असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी ने नगर निकाय चुनावों में अपनी पहचान बनाई है। 29 नगर निगमों में 95 सीटें जीती हैं, जिससे पता चलता है कि महाराष्ट्र में मुस्लिम वोटर समाजवादी पार्टी के बजाय AIMIM को पसंद करते हैं। 24 सीटों के साथ उसे छत्रपति संभाजीनगर में सबसे ज्यादा सीटें मिलीं, उसके बाद मालेगांव में 20 सीटें मिलीं।
एनसीपी और एनसीपी (एसपी)

अजीत पवार और शरद पवार की एनसीपी के लिए आखिरी समय में हुआ उनका मिलन काम नहीं आया, क्योंकि वे पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ दोनों म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन्स पर कंट्रोल हासिल करने में नाकाम रहे। पार्टियों को फिर से शुरुआत करनी होगी और अपने अगले कदम ध्यान से उठाने होंगे।

सबसे बड़ा झटका अजीत पवार को लगेगा, जो अभी राज्य स्तर पर बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं। इस हार से उनकी साख को बहुत नुकसान होगा और सत्ताधारी गठबंधन में उनका राजनीतिक भविष्य भी अनिश्चित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: \“ट्रिपल इंजन सरकार मुमकिन है\“, मुंबई पर पहली बार बीजेपी का कंट्रोल लेकिन बहुमत के लिए शिंदे की जरूरत
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149360

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com