दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर हो गया है, शनिवार शाम AQI 428 तक पहुंच गया।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बिगड़ रहा है। शनिवार (17 जनवरी 2026) शाम 4 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 दर्ज किया गया था, जो शाम 8 बजे बढ़कर 428 पहुंच गया। पश्चिमी विक्षोभ, प्रतिकूल मौसम स्थितियां और प्रदूषकों के फैलाव में कमी के कारण यह तेज उछाल आया है।
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) की GRAP सब-कमेटी ने स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रभाव से GRAP के स्टेज-IV (\“Severe+\“ श्रेणी, दिल्ली AQI > 450) के सभी कड़े उपाय लागू करने का फैसला लिया है। यह फैसला एनसीआर के पूरे क्षेत्र में लागू होगा।
CAQM ने स्पष्ट किया कि यह कदम आगे प्रदूषण बढ़ने से रोकने के लिए proactive उपाय के रूप में उठाया गया है। स्टेज-IV के उपाय स्टेज-I, II और III के मौजूदा प्रतिबंधों के अतिरिक्त होंगे।
GRAP स्टेज-IV में मुख्य प्रतिबंध शामिल
- दिल्ली में BS-III डीजल और BS-IV पेट्रोल हल्के मोटर वाहनों (चार पहिया) पर प्रवेश प्रतिबंध।
- गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों पर दिल्ली में प्रवेश रोक।
- निर्माण एवं विध्वंस (C&D) गतिविधियों पर सख्ती, कई साइट्स बंद।
- स्कूलों में कक्षाएं हाइब्रिड मोड में (केवल 10वीं और 12वीं को छोड़कर)।
- सरकारी कार्यालयों में स्टाफ की उपस्थिति कम करना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा।
एनसीआर के प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे रोकथाम के उपायों को और तेज करें। CAQM ने कहा कि प्रदूषण के फैलाव को रोकने के लिए सभी स्तर पर सतर्कता बरती जाए।
विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी में कोहरा और कम हवा की गति प्रदूषकों को जमा होने देती है। दिल्ली में AQI 400+ होने पर स्वास्थ्य जोखिम बढ़ जाता है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन रोगियों के लिए। लोगों से अपील की गई है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें, निजी वाहनों का कम उपयोग करें और मास्क पहनें।
यह भी पढ़ें: दिल्ली HC ने सिसोदिया की जीत पर सवाल उठाने वाली याचिका की खारिज, कहा-चुनाव परिणाम में हस्तक्षेप का आधार नहीं |