अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज। (जागरण)
संवाद सूत्र, पोटका। कोवाली थाना क्षेत्र के हड़ियान काली मंदिर के समीप तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे \“सावधान\“ लिखे साइन बोर्ड से टकरा गई।
इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है।
घटना के संबंध में घायल शीतल नायक ने बताया कि तीनों युवक तुड़ी स्थित टुसु मेला देखने आए थे। मेला देखने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर डुमरिया के बकुल चंदा लौट रहे थे।
इसी दौरान बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड में जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 22 वर्षीय संजीत नायक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, श्रीशांत नायक और शीतल नायक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को तत्काल एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया। मृतक संजीत नायक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
थाना प्रभारी के निर्देश पर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। |
|