डिजिटल डेस्क, भोपाल। अनूपपुर जिले स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में जातिगत उत्पीड़न और मारपीट के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। बालक छात्रावास में एक छात्र के साथ मारपीट के आरोपी पांच छात्रों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है।
मंगलवार तड़के असम राज्य के रहने वाले छात्र हिरोस ज्योति दास, जो अर्थशास्त्र के फोर्थ सेमेस्टर का विद्यार्थी है और गुरु गोविंद सिंह बालक छात्रावास में रह रहा है, के कमरे में कुछ छात्र नशे की हालत में घुस आए। आरोप है कि उन्होंने जातिगत सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया।
घटना के बाद पीड़ित छात्र ने विश्वविद्यालय प्रशासन और अमरकंटक थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके विरोध में बुधवार को छात्रों ने प्रशासक भवन के पास प्रदर्शन भी किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल जांच समिति गठित की थी।
यह भी पढ़ें- सिवनी मेडिकल कॉलेज के नाम पर दो लोगों से 4.66 करोड़ की ठगी, EOW ने दर्ज किया प्रकरण, आरोपी फरार
इन्हें किया निष्कासित
जांच समिति की रिपोर्ट और छात्रावास अधीक्षकों की अनुशंसा पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषी पाए गए छात्रों
- अनुराग पांडे (बीजेएमसी),
- जतिन सिंह (बीवैक),
- रजनीश त्रिपाठी (बीवैक),
- विशाल यादव (बायोटेक),
- उत्कर्ष सिंह (बी फार्मा)
को निष्कासित कर दिया। सभी छठवें सेमेस्टर के छात्र हैं।
अनुशासन समिति और पुलिस को सौंपा मामला
प्रशासन ने प्रकरण को आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय की अनुशासन समिति तथा कानूनी कार्रवाई हेतु स्थानीय पुलिस प्रशासन को भेज दिया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परिसर में अनुशासनहीनता, जातिगत भेदभाव और हिंसा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। |