बस की चपेट में आने से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत। फाइल फोटो
संवाद सूत्र, मुल्लांपुर दाखा। मुल्लांपुर–बरनाला मार्ग पर स्थित गांव हिसोवाल के नजदीक महल मुबारक पैलेस के पास निजी बस की चपेट में आने से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की उम्र 62 वर्ष बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मचारी और थाना सुधार के इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमएचटी कंपनी की बस लुधियाना से बरनाला की ओर जा रही थी। जब बस महल मुबारक पैलेस के पास पहुंची, तभी एक साइकिल सवार बुजुर्ग अचानक बस के सामने आ गया और उसकी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी गंभीर थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
बस के कंडक्टर तरविंदर सिंह ने बताया कि जैसे ही बस पैलेस के नजदीक पहुंची, सामने से आ रहे एक व्यक्ति ने अचानक अपनी साइकिल दूसरी ओर मोड़ ली। चालक ने बुजुर्ग को बचाने का पूरा प्रयास किया। इसी दौरान बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और वहीं रूक गई।
बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। मृतक की पहचान हरनेक सिंह नेकी निवासी गांव घुमाण पूर्व सरपंच के रूप में हुई है। मृतक हरनेक सिंह मजदूरी करता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। |
|