जागरण संवाददाता, कानपुर। सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक भर्ती परीक्षा (एलटी ग्रेड) के पहले दिन शनिवार को मालरोड स्थित एबी विद्यालय में झारखंड की एक साल्वर पकड़ी गई।
वह फतेहपुर खागा की रहने वाली अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। पुलिस उसके गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है।
केंद्र प्रभारी ने आरोपित अभ्यर्थी और साल्वर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसे एक व्यक्ति ने पांच हजार रुपये देने की बात कही थी।
उससे कुछ माह पहले पटना में मुलाकात हुई थी। उसके बाउ उससे कई बार बात हुई। आरोपित ने उसका मोबाबइल नंबर बताया तो लोकेशन घंटाघर चौराहे के पास मिली। उसकी तलाश के लिए तीन थानों की फोर्स लगाई गई है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित दो दिवसीय सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक भर्ती परीक्षा में माल रोड स्थित एबी विद्यालय को भी केंद्र बनाया गया है।
कैंट थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि शनिवार को पहली पाली में सुबह 10.50 बजे इनोवेटिव एजेंसी (अभ्यर्थियों का बायोमीट्रिक मिलान कराने वाली एजेंसी) के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित पांडेय व जतिन आर्या ने रेनू यादव नाम की अभ्यर्थी के बायोमीट्रिक मिलान में संदेह जता केंद्र प्रभारी को उसका केवाइसी जमा कराने के लिए कहा।
जब केवाइसी मिलान किया गया तो वह दूसरा निकला। पूछताछ में उसने अपना नाम झारखंड के गिरिडीह जिला के पचंबा गोशाला निवासी शिखा साहू बताया।
उसने बताया कि वह अभ्यर्थी फतेहपुर के खागा रज्जीपुर बांदीपुर निवासी रेनू यादव के स्थान पर परीक्षा देने आई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र प्रभारी प्रदीप गुप्ता ने दोनों के खिलाफ मुकदमा लिखवाया है। रेनू के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
बिचौलिया था दोनों के संपर्क में
पकड़ी गई साल्वर शिखा साहू अभ्यर्थी रेनू यादव के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। पुलिस के मुताबिक साल्वर शिखा और रेनू से मिलवाने वाला साल्वर गिरोह का कोई सदस्य है, जो बिचौलिया बनकर उनकी डील करा रहा था। उनके बीच कितने रुपये में सौदा हुआ था और किसके माध्यम से हो रहा था, इसके लिए टीम जांच कर रही है। |
|