LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 841
पश्चिम जिला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक घोषित अपराधी और दो हथियारबंद वाहन चोरों को दबोचा।
जागरण संवाददाता, पश्चिम दिल्ली। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पश्चिम जिला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक घोषित अपराधी और दो हथियारबंद वाहन चोरों को दबोचा है। डीसीपी दराडे शरद भास्कर के कुशल नेतृत्व में एएटीएस और कीर्ति नगर थाना पुलिस की टीम ने इन आरोपितों को गिरफ्तार किया।
इनके कब्जे से रूप नगर इलाके से चोरी की गई एक स्कूटी और वारदात में प्रयुक्त अवैध बटनदार चाकू बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपित पहले भी कई वारदातों में संलिप्त रहे हैं।
पहली कार्रवाई में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) के इंस्पेक्टर मुकेश मीणा की टीम ने एक वांछित भगोड़े को गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान मनीष जो मादीपुर का निवासी है के रूप में हुई है। मनीष को जुआ अधिनियम के एक मामले में तीस हजारी कोर्ट ने 10 मार्च 2025 को घोषित अपराधी करार दिया था।
पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर जाल बिछाकर उसे मादीपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पेशे से फल विक्रेता है और पूर्व में भी अवैध गतिविधियों में शामिल रहा है।आधी दूसरी सफलता 15 जनवरी की देर रात कीर्ति नगर थाना पुलिस को मिली। हेड कांस्टेबल रविंद्र और रामकिशन मानसरोवर गार्डन के पास गश्त कर रहे थे, तभी स्कूटी सवार दो संदिग्धों को रोका गया।
पूछताछ में इनकी पहचान किर्ती नगर निवासी गुरजीत सिंह उर्फ राहुल और विशाल उर्फ शमीम के रूप में हुई। तलाशी में विशाल के पास से बटनदार चाकू मिला। जांच में पाया गया कि उनकी स्कूटी भी चोरी की है। पुलिस अब इन आरोपितों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली: गलत पार्किंग से नो-एंट्री तक, एक दिन में 2,175 चालान और 23 वाहन जब्त, छह प्रमुख चौराहों पर चला विशेष अभियान |
|