संवाद सूत्र, पिपराइच। एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में शनिवार की सुबह मृत्यु हो गई। मायके के लोगों ने दहेज के लिए गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।
पिपराइच थाना के बरसैनी गांव के उजरी पट्टी टोला निवासी जसवंत पासवान की शादी दो वर्ष पूर्व कुशीनगर जिले के रामकोला थाना के हरपुर माफी गांव के सुखलाल टोला निवासी लालजी की बेटी पूजा 23 से हुई थी। बताया जा रहा है कि पूजा के माता-पिता बाहर रहकर काम करते हैं।
चाचा के अनुसार, घटना की जानकारी डुमरी निवासी एक दोस्त के माध्यम से मिली। उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना से पहले सुबह आठ बजे पूजा ने पिता को फोन कर आत्महत्या करने की बात कही थी। जब तक जानने वाले पहुंचते, तब तक पूजा की मृत्यु हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें- ISI की नई चाल, नेपाल सीमा पर चैरिटी का जाल; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
आरोप है कि ससुराल के लोग शव को चारपाई पर रखकर बगीचे की ओर ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। वहीं, मृतका का पति जसवंत पासवान पुलिस को बताया कि मां के साथ रिश्तेदारी में गया था। घर पर पिता रामराज व छोटा भाई बलवंत मौजूद थे। पूजा ने खाना बनाकर खिलाया।
पिता खेत व छोटा भाई मजदूरी करने चला गया। छत की कुंडी में रस्सी का फंदा लगाकर उसने जान दे दी। थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के माता-पिता के आने व तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। |