">

मेरठ (ब्यूरो)। इंडियन बैंक द्वारा शनिवार को अंचल कार्यालय सभा कक्ष में हिंदी कार्यशाला एवं राजभाषा/सामान्य हिंदी एवं बैंकिंग शब्दावली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक एवं बीमा) के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता की अध्यक्षता बैंक के उप अंचल प्रबंधक नवीन जैन ने की। इस अवसर पर नगर के बैंकों एवं बीमा कंपनियों को समाहित करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हिंदी का प्रयोजनमूलक प्रयोग, ऑन लाइन तिमाही विवरणी भरना, हिंदी पत्राचार, राजभाषा नियम, व्याकरण संबंधी भूलें, वार्षिक कार्यक्रम आदि विषयों को सम्मिलित किया।
राजभाषा हिंदी सबके लिए सहज कार्यशाला को संबोधित करते हुए नवीन जैन ने कहा कि हिंदी हमारे क्षेत्र की एक ऐसी भाषा है, जिसको बोलने एवं लिखने में प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को सहज महसूस करता है। राजकीय कामकाज के अतिरिक्त भी हम प्रत्येक स्थान पर हिंदी का प्रयोग करते हैं चाहे वह सार्वजनिक स्थल हो अथवा कोई औपचारिक स्थल। जिस भाषा को हम सहजता एवं सरलता से लिख सकते हैं तो फिर क्यों न उसका अपने व्यवसाय में सतत् रूप से प्रयोग करते हुए अपनी लाभप्रदता को बढ़ाएं। राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए विभिन्न लक्ष्यों को प्राप्त करना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए। भारत सरकार की नीति है कि पुरस्कार एवं प्रोत्साहन के द्वारा हिंदी प्रयोग को बढ़ाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी कार्यशालाएं एवं प्रतियोगिताएं इंडियन बैंक हमेशा आयोजित करता रहेगा। जिससे राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में जागरूकता आए एवं आम जनता भी इसके लाभ समझ सके। ऐसे कार्यक्रमों से नया उत्साह एवं जागृति पैदा होती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं नराकास (बैंक एवं बीमा) के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया।
|