स्टील अथोरिटी आफ इंडिया लिमिटेड।
जागरण संवाददाता, बोकारो। सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने विभिन्न इस्पात संयंत्रों और इकाइयों में अनुबंधीय कार्यों के दौरान अनियमितता, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज, खराब प्रदर्शन, भ्रष्ट आचरण और श्रम नियमों के उल्लंघन जैसे गंभीर आरोपों में अनेक कंपनियों और फर्मों को प्रतिबंधित किया है।
यह प्रतिबंध जांच के बाद तय अवधि के लिए लगाए गए हैं, जिनका उद्देश्य निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना और सार्वजनिक संसाधनों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाना है। सेल प्रबंधन ने ऐसी कंपनियों की सूची वेबसाइट पर जारी किया है। प्रतिबंध किन कारणों से और कब तक के लिए लगाया गया है। इसका विवरण भी जारी किया गया है।
बोकारो इस्पात संयंत्र आठ कंपनियां प्रतिबंधित
बोकारो इस्पात संयंत्र में प्रतिबंधित कंपनियों में एम/एस ओरिएंटल ईपीसी प्रा.लि. (प्रतिबंध समाप्ति : 19 जनवरी 2027), भिलाई इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (11 सितंबर 2026), एम/एस राम एंड संस (22 मार्च 2026), एम/एस सुशांत एंटरप्राइजेज (16 मई 2026), एम/एस रानी एंटरप्राइजेज (18 फरवरी 2026), एम/एस वारा एनर्जी प्रा.लि. (02 मार्च 2026), एम/एस प्रेम सागर (23 मार्च 2026) तथा एम/एस छोटानागपुर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (19 अप्रैल 2026) शामिल हैं।
इस्को इस्पात संयंत्र की एम/एस वासु केमिकल्स एलएलपी (15 फरवरी 2026), एम/एस मॉडर्न स्टील सर्विस (06 अगस्त 2026), एम/एस पी.आर. इंफोटेक, आसनसोल (11 सितंबर 2026), एम/एस शिरीन इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा.लि. (11 सितंबर 2026), एम/एस अनम इंजीनियरिंग स्पेशियलिटीज (11 सितंबर 2026) और एम/एस क्रिएट्रॉनिक्स, पुणे (11 सितंबर 2026) पर प्रतिबंध लागू है।
राउरकेला इस्पात संयंत्र में एम/एस एस.के. सिंह एंड कंस्ट्रक्शन (25 मार्च 2026), एम/एस एस.के. इंजीनियर्स एंड कंपनी (25 मार्च 2026), एम/एस इंडेक्स एंटरप्राइजेज (08 मार्च 2026) तथा एम/एस तारिणी एंटरप्राइजेज (23 नवंबर 2026) प्रतिबंधित हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र में एम/एस हितेश भाई पटेल (29 जुलाई 2028), एम/एस राजत मेटल्स (16 मार्च 2028), एम/एस फरहत कंस्ट्रक्शन (14 मार्च 2027), एम/एस साई एसोसिएट्स (20 फरवरी 2028), एम/एस सिंह एंटरप्राइजेज (18 जुलाई 2027), एम/एस सुधांशु ब्रदर्स (12 अक्टूबर 2026), एम/एस निधि खंडेलवाल (12 अक्टूबर 2026), एम/एस श्री वर्धमान सेल्स (31 दिसंबर 2100), एम/एस एसबी ट्रेवल्स एंड सर्विसेज (31 दिसंबर 2100), एम/एस एच. सोनी हॉलिडेज (31 दिसंबर 2100) तथा एम/एस भिलाई टूर्स एंड ट्रैवल्स (31 दिसंबर 2100) शामिल हैं।
केंद्रीय विपणन संगठन (एनआर) के अंतर्गत एम/एस श्याम रोडलाइंस (07 दिसंबर 2026) और एम/एस नवीन सिंह बिष्ट, द सिक्योरिटी एजेंसी (25 जुलाई 2027) प्रतिबंधित हैं।सेल के कॉरपोरेट कार्यालय स्तर पर एम/एस ओरिएंटल ईपीसी प्रा.लि. (19 जनवरी 2027), भिलाई इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (11 सितंबर 2026), एम/एस एसपीएस कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स (01 जनवरी 2027), एम/एस एलएनटी इंडिया (31 दिसंबर 2100) तथा एम/एस एसजीआर इम्पेक्स प्रा.लि. (31 दिसंबर 2100) तक कंपनियों पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
कंपनी द्वारा समय-समय पर ऐसी कंपनियों की सूची जारी की जाती है। सेल की वेबसाइट पर जारी सूचना आधिकारिक है।-मणिकांत धान, प्रमुख संचार |