23 जनवरी तक निपटा लें बैंक के सभी काम
जागरण संवाददाता, मधुबनी। जनवरी के अंतिम सप्ताह में लगातार चार दिनों तक बैंकिंग सेवा लगातार बाधित रहेगी। बैंक ग्राहकों के लिए चार दिन की लगातार बैंक बंदी परेशानी बढ़ा सकता है। ऐसे में ग्राहक अपने बैंक में लेनदेन या अन्य किसी भी तरह के कार्य हो तो समय से निबटा लें।
23 जनवरी शुक्रवार को बैंक में कामकाज होगा, इसके बाद सीधा 28 जनवरी बैंकों की शाखाएं खुलेगी। 24 जनवरी को चौथा शनिवार है, जिसमें बैंकों में सरकारी छुट्टी रहती है। 25 जनवरी को रविवार की बंदी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैंकों की शाखाएं बंद रहेगी। वहीं 27 जनवरी को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल की वजह से बंदी रहेगी।
ऐसे में बैंकिंग सेवा से जुड़े कार्य ग्राहक 23 जनवरी तक जरूर कर लें। अन्यथा उन्हें पांच दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
पांच दिवसीय बैंकिंग सेवा करने को लेकर रहेगी हड़ताल
बैंकों में पांच दिवसीय बैंकिंग सेवा करने को लेकर 27 जनवरी 2026 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगी। इस दौरान सभी शाखाएं बंद रहेगी, कामकाज नहीं होगा। यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियंस के जिला कमेटी संयोजक रामाशंकर प्रसाद ने कहा कि इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा हड़ताल के संबंध में हुई वार्ता विफल होने के कारण 27 जनवरी को बैंकों में हड़ताल होगी।
बैंकिंग सेवा सप्ताह में सिर्फ 5 दिन करने को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी। हड़ताल के कारण बैंक चार दिन बंद रहेंगे। 24 जनवरी को चौथा शनिवार 25 जनवरी को रविवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस तथा 27 जनवरी को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी।
उन्होंने बताया कि दो साल से सरकार द्वारा टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। बाध्य होकर बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों को हड़ताल पर जाना पड़ रहा है। |
|