रविवार को पीजीआई सैफई में घायलों से हादसे की जानकारी लेतीं एसडीएम करहल सुनिष्ठा सिंह, सीओ अजय सिंह चौहान।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। कानपुर- आगरा हाइवे पर ओवरटेक करते समय दिल्ली से सवारियां लेकर जा रही प्राइवेट बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगते ही बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में पांच सवारियां घायल हो गईं।
सूचना पर एसडीएम और सीओ करहल मौके पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को पीजीआई सैफई के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन सुचारू कराया है।
ओवरटेक करते समय हुआ हादसा, सवारियों में मची चीख-पुकार
दिल्ली से 31 सवारियां लेकर शनिवार शाम एक प्राइवेट बस गोरखपुर चली। रविवार सुबह पांच बजे के करीब जब बस कानपुर-आगरा हाइवे पर करहल क्षेत्र की मीठेपुर पुलिस चौकी के निकट पहुंची। तभी ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगते बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
एसडीएम-सीओ ने एंबुलेंस से घायलों को भिजवाया पीजीआई सैफई
हादसे में प्रियत्मा निवासी रहुआ थाना बड़ागांव वाराणसी, श्रवण यादव निवासी संत कबीर नगर, सिद्धार्थ पाठक, मोनी पाठक, वैशाली पाठक, बृजेश पाठक निवासी सोनबरसा थाना छाबनी बस्ती घायल हो गए। सूचना पर एसडीएम करहल सुनिष्ठा सिंह, सीओ अजय सिंह चौहान, इंस्पेक्टर महाराज सिंह भाटी मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने यूपीडा कर्मियों की मदद से सवारियों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस से घायलों को पीजीआई सैफई में भर्ती कराया है।
पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन सुचारू करा दिया। वहीं सवारियों को दूसरे वाहन में बैठाकर उनके गंतत्व के लिए रवाना कर दिया है। |
|