LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 731
जागरण संवाददाता, औरैया। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर रविवार को मतदेय स्थलों व मतदान केंद्रों पर अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान में मतदाताओं की समस्याओं को सुना गया। फार्म-आठ भरवाकर समस्या को दूर कराने का आश्वासन दिया गया।
बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनाई गई। हालांकि, इन सब के बीच बिधूना, औरैया सदर और दिबियापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 100 से अधिक मतदाताओं के सामने कई समस्याएं रहीं। किसी के नाम के बीच में प्रश्नचिह्न लगा है तो कुछ के नाम कट गए। दुश्वारियो को दूर कराने के लिए उन्हें परेशान होना पड़ रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मतदेय स्थलों पर सुपरवाइजर, बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर मतदाता सूची को पढ़कर सुनाने, अन्मैप्ड मतदाताओं को नोटिस, नए मतदाता जोड़ने तथा मतदाता सूची में संशोधन आदि प्रक्रियाओं के संबंध में निर्देश दिए।
बीएलओ से ली जानकारी
मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय बिरिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर, प्राथमिक विद्यालय सुरान, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर, प्राथमिक विद्यालय भगौतीपुर, जनता इंटर कालेज अजीतमल व वैदिक टेक्निकल एवं औद्योगिक इंटर कालेज दिबियापुर में कार्यों को जांचा। बूथ पर मतदाताओं का नाम फार्म-6 के माध्यम से नाम दर्ज करने, फार्म-7 के माध्यम से नाम हटाए जाने तथा फार्म-8 के माध्यम से किसी मतदेय स्थल की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाता का नाम वर्तमान मतदेय स्थल से हटाकर किसी अन्य मतदेय में सम्मिलित किए जाने की दिशा में बीएलओ से जानकारी ली।
निर्देश दिए कि निर्वाचक नामावली में पात्र मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने के साथ मृतक, शिफ्टिड तथा डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम अपमार्जित करने की प्रक्रिया को निष्पक्षता एवं सजगता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। प्राथमिक विद्यालय बिरिया के परिसर में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि प्रतिदिन विद्यालय परिसर की सफाई की जाए। उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में निष्पोज्य पड़े भवन को तत्काल गिरवाने एवं विद्यालय की अधूरी पड़ी बाउंड्रीवाल को बनवाने के निर्देश संबंधित को दिए।
लोगों की समस्याएं मतदेय स्थलों पर देखने को मिली
गांव ऐरवाकुईली निवासी सलमान ने बताया कि उनका वोट नहीं बना है। कई बाद आवेदन दिया। फार्म भरे। शादी के पांच वर्ष बीते चुके लेकिन पत्नी व मेरा नाम मतदाता सूची में अब तक नहीं।वहीं ऐरवाकुईली के विकास ने बताया कि उनके बाबा रामनरेश का नाम वर्ष 2003 की सूची में था। जो इस सूची में नहीं है। नाम कटने से उसे दोबारा से जुड़वाने के लिए चक्कर लगा रहा हूं। इसी प्रकार श्रीकृष्ण के नाम में श्री के बाद प्रश्नचिह्न की समस्या रही। कुछ वोटर ऐसे रहें, जिनके नाम दो बार सूची में शामिल हो गए।
1300 मतदेय स्थलों पर हो रहा कार्य
बीएलओ, पदाभिहीत अधिकारी उपस्थित रहकर निर्वाचन नामावली का कार्य पूरी सजगता के साथ 1300 मतदेय स्थलों पर कर रहे। राजनीतिक दलों द्वारा 3425 बूथ लेबल एजेंटों की नियुक्ति की गई है। अजीतमल के गौहानी कलां में बूथ संख्या 28, 29 पर ग्रामीणों के फार्म-6 जमा करने का कार्य बीएलओ नरसिंह राव व हरिवीर सिंह ने किया। |
|