विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना।
जागरण संवाददाता, फाजिल्का। सरहदी जिले फाजिल्का की एक अहम मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। सतलुज दरिया पर गुलाबा भैणी और नूरशाह के बीच ख्वाजा पीर दरगाह के पास नए पुल के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। नौ करोड़ रुपए की राशि जारी होने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।
विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना ने बताया कि फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है, जिससे 25 से अधिक गांवों को सीधी राहत मिलेगी। विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना ने बताया कि यह पुल सरहदी गांवों के लिए जीवनरेखा साबित होगा। उन्होंने बताया कि फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है, जिससे लोगों को जल्द नई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
यह भी पढ़ें- 30 दिनों में पुलिस थानों व सरकारी परिसरों से हटेंगे स्क्रैप और जब्त वाहन; निकाय मंत्री संजीव अरोड़ा ने दिए निर्देश
सरहदी इलाकों का सुरक्षा ढांचा होगा मजबूत
यह पुल केवल संपर्क मार्ग ही नहीं, बल्कि सरहद से सटे क्षेत्रों के आर्थिक, सामाजिक और सुरक्षा ढांचे को मजबूती देने वाली परियोजना है। सवना ने बताया कि अब तक नूरशाह की ओर के निवासियों को फाजिल्का आने-जाने के लिए कावांवाली पुल पर निर्भर रहना पड़ता था। बाढ़, पानी बढ़ने या अन्य प्राकृतिक समस्याओं के समय यह एकमात्र पुल होने के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में सड़क हादसे में गुरदासपुर युवक की मौत, चार माह पहले स्टडी वीजा पर गया था केशव
आपातकालीन हालात में आवागमन बाधित होता है
कई बार आपातकालीन हालात में आवागमन बाधित हो जाता था, जिससे ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ जाती थीं। इसके बाद गांव तेजा रुहेला के पास करोड़ों की लागत से एक नया पुल बनाया गया था, जिसने कावांवाली पुल पर बोझ कम किया और क्षेत्र के लोगों को फाजिल्का से बेहतर संपर्क मिला। इस पुल के निर्माण से कई गांवों को राहत तो मिली, लेकिन नूरशाह की ओर के गांव अब भी लंबा चक्कर काटने पर मजबूर थे। यही वजह थी कि इस क्षेत्र के लोग वर्षों से एक नए पुल की मांग कर रहे थे।
25 गांवों को मिलेगी राहत
नया पुल बनने से करीबन 25 गांवों के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा। खासतौर पर खेतों में आने-जाने, स्कूली बच्चों, मरीजों और व्यापार से जुड़े लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यात्रा समय घटेगा, फाजिल्का शहर से संपर्क और सुगम होगा और लोगों को प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सुरक्षित विकल्प उपलब्ध रहेगा।
स्थानीय निवासियों का मानना है कि यह पुल सरहदी बेल्ट के जनजीवन को नई दिशा देगा। अब ग्रामीणों को इस बात की उम्मीद है कि निर्माण शुरू होते ही जल्द इसका लाभ उन्हें मिलेगा और उनके लिए एक लंबे इंतजार का अंत होगा।
यह भी पढ़ें- मोहाली में अवैध कब्जा करने वालों पर होगी सख्ती, हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निगम कल से चलाएगा निरंतर अभियान |
|